बारां. सफाई नहीं होने से नाराज कांग्रेसी पार्षद ज्योति जाटव के नेतृत्व में वार्ड नं. 21 के लोगों ने अटरू रोड पर जाम लगा दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने जाम हटावाया. इस दौरान पार्षद ज्योति जाटव ने नगर परिषद के कर्मचारियों पर वार्ड के समीप कचरा डम्प कर जलाने का आरोप लगाया. वार्डवासियों ने नगरपरिषद प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पार्षद ज्योति जाटव ने बताया कि नगर परिषद के कर्मचारी शहर का कचरा निर्धारित जगह पर नहीं डाल रहे हैं. मनमानी जगह पर कचरा डालते है. फिर कचरे में आग लगा देते हैं. जिससे वार्ड वासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. धुंए के कारण लोग परेशान है. कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत कराया. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके कारण जाम लगाना पड़ा. कचरा जलाने से प्रदूषण फैल रहा है.
पढ़ें- Big Accident in Jodhpur: झोपड़पट्टी में घुसी तेज रफ्तार कार, 1 मौत...8 घायल
उल्लेखनीय है कि बारां जिले में कांग्रेस का बोर्ड है. नगर परिषद के अधिकारियों के मनमाने रवैये के खिलाफ विपक्ष के साथ ही कांग्रेस पार्षद भी लामबंद हो रहे हैं. कांग्रेसी पार्षद ज्योति जाटव का कहना है कि कांग्रेस का बोर्ड होने के बावजूद भी सुनवाई नहीं हो रही है.