ETV Bharat / state

बारां में बना पशु-पक्षियों के लिए पहला हाईटेक अस्पताल, कल सीएम गहलोत करेंगे शुभारंभ, जानें खासियत - मोबइल ट्रोमा सेंटर का शुभारंभ

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल बारां दौरे पर होंगे, जहां वह देश के पहले हाईटेक व निःशुल्क श्री महावीर पशु-पक्षी हॉस्पिटल व मोबइल ट्रोमा सेंटर का शुभारंभ करेंगे.

first hi tech hospital for animals
first hi tech hospital for animals
author img

By

Published : Feb 13, 2023, 3:48 PM IST

बारां. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हाड़ौती की अन्नपूर्णा नगरी बारां में कल यानी मंगलवार को देश के पहले हाईटेक व निःशुल्क श्री महावीर पशु-पक्षी हॉस्पिटल व मोबइल ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर मालवा के गोसेवक संत पं. कमल किशोर नागर के साथ ही हजारों की संख्या में गोभक्त शामिल होंगे. प्रदेश के गोपालन व खनिज मंत्री प्रमोद जैन भाया और जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया की पहल पर श्री महावीर गोशाला कल्याण संस्थान की ओर से जिले में इस हाईटेक पशु-पक्षी अस्पताल व मोबाइल ट्रॉमा सेंटर का निर्माण किया गया है. यहां घायल व बीमार पशु-पक्षियों का विशेषज्ञ चिकित्सक इलाज करेंगे.

इस अनूठे अस्पताल की विशेषता है कि इस क्षेत्र में किसी भी पशु-पक्षी के दुर्घटना या अन्य कारणों से घायल होने पर उन्हें रेस्क्यू कर एंबुलेंस से लाया जाएगा जहां विशेषज्ञ चिकित्सक उनका उपचार करेंगे. अस्पताल में निःशुल्क जांच केंद्र भी बनवाए गए हैं, जहां पशु-पक्षियों के खून, मूत्र, गोबर आदि की जांच के साथ ही एक्स रे व सोनोग्राफी की भी सुविधा होगी. वहीं, अस्पताल परिसर में तीन ऑपरेशन थियेटर और 6 से अधिक सुविधायुक्त वार्ड बनाए गए हैं. जिसमें समस्त उपचार सुविधाएं और वो 24 घंटे मुहैया होंगी. चिकित्सकों और टीम के लिए यहां आवास भी बनवाए गए हैं. इसके अलावा परिसर में राधाकृष्ण मंदिर, तुलादान, शाला, यज्ञशाला और गौ मंदिर निर्मित कराए गए हैं.

पशु-पक्षियों के लिए 300 बेड का अस्पताल - बारां से करीब 12 किलोमीटर दूर बड़ा बालाजी के सामने 35 बीघा जमीन पर इस अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है. इसके निर्माण में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत आने की बात कही जा रही है. इसमें हर पशु-पक्षी के इलाज की व्यवस्था होगी. साथ ही जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन व पुनर्वास की भी सुविधा होगी. बताया गया कि यहां पशु लावारिस हो या पालतू, सभी का मुफ्त में इलाज किया जाएगा. श्री महावीर गोशाला कल्याण संस्थान के अध्यक्ष गौतम जैन बोरड़िया ने बताया कि अस्पताल का काम करीब 95% पूरा हो चुका है. ऐसे में कल यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका शुभारंभ करेंगे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Vidhan Sabha: विधानसभा में कटारिया हुए भावुक, स्पीकर जोशी ने कही ये बड़ी बात

उन्होंने बताया कि ये सारा काम भामाशाहों के सहयोग से हो रहा है. अस्पताल में 3 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, डायग्नोस्टिक लैब, 300 बेड की क्षमता वाले वार्ड और पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड बनाए गए हैं. जल्द मशीनें व उपकरण भी आ जाएंगे. इसके अलावा 10 डॉक्टर्स, 40 कंपाउंडर और 50 केयर टेकर की टीम यहां सेवा को मौजूद होगी तो अस्पताल में 10 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ से बीमार व जख्मी पशु-पक्षियों को यहां लाएंगी.

उन्होंने बताया कि डॉ. चंद्रशेखर भटनागर प्रोजेक्ट डायरेक्टर पद पर ज्वॉइन कर चुके हैं. जिनकी देखरेख में काम चल रहा है. वहीं, अस्पताल में ऑक्सीजन सिस्टम सेंट्रलाइज्ड रहेगा. इससे पहले कोटा में सिटी पार्क में परिंदों के लिए 90 फीट ऊंची, 50 मीटर लंबी व 150 टन वजनी आइवेरी बनाई है. इसमें 25 से अधिक प्रजातियों के 200 पक्षी रखे जा सकेंगे.

वहीं, बारां के मांगरोल मार्ग स्थित बालाजी धाम परिसर में बीते 10 फरवरी से गौरक्षा विराट श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव व गौ रक्षा विचार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जो आगामी 16 फरवरी तक चलेगा.

बारां. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हाड़ौती की अन्नपूर्णा नगरी बारां में कल यानी मंगलवार को देश के पहले हाईटेक व निःशुल्क श्री महावीर पशु-पक्षी हॉस्पिटल व मोबइल ट्रॉमा सेंटर का शुभारंभ करेंगे. इस मौके पर मालवा के गोसेवक संत पं. कमल किशोर नागर के साथ ही हजारों की संख्या में गोभक्त शामिल होंगे. प्रदेश के गोपालन व खनिज मंत्री प्रमोद जैन भाया और जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया की पहल पर श्री महावीर गोशाला कल्याण संस्थान की ओर से जिले में इस हाईटेक पशु-पक्षी अस्पताल व मोबाइल ट्रॉमा सेंटर का निर्माण किया गया है. यहां घायल व बीमार पशु-पक्षियों का विशेषज्ञ चिकित्सक इलाज करेंगे.

इस अनूठे अस्पताल की विशेषता है कि इस क्षेत्र में किसी भी पशु-पक्षी के दुर्घटना या अन्य कारणों से घायल होने पर उन्हें रेस्क्यू कर एंबुलेंस से लाया जाएगा जहां विशेषज्ञ चिकित्सक उनका उपचार करेंगे. अस्पताल में निःशुल्क जांच केंद्र भी बनवाए गए हैं, जहां पशु-पक्षियों के खून, मूत्र, गोबर आदि की जांच के साथ ही एक्स रे व सोनोग्राफी की भी सुविधा होगी. वहीं, अस्पताल परिसर में तीन ऑपरेशन थियेटर और 6 से अधिक सुविधायुक्त वार्ड बनाए गए हैं. जिसमें समस्त उपचार सुविधाएं और वो 24 घंटे मुहैया होंगी. चिकित्सकों और टीम के लिए यहां आवास भी बनवाए गए हैं. इसके अलावा परिसर में राधाकृष्ण मंदिर, तुलादान, शाला, यज्ञशाला और गौ मंदिर निर्मित कराए गए हैं.

पशु-पक्षियों के लिए 300 बेड का अस्पताल - बारां से करीब 12 किलोमीटर दूर बड़ा बालाजी के सामने 35 बीघा जमीन पर इस अस्पताल की बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है. इसके निर्माण में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत आने की बात कही जा रही है. इसमें हर पशु-पक्षी के इलाज की व्यवस्था होगी. साथ ही जरूरत पड़ने पर ऑपरेशन व पुनर्वास की भी सुविधा होगी. बताया गया कि यहां पशु लावारिस हो या पालतू, सभी का मुफ्त में इलाज किया जाएगा. श्री महावीर गोशाला कल्याण संस्थान के अध्यक्ष गौतम जैन बोरड़िया ने बताया कि अस्पताल का काम करीब 95% पूरा हो चुका है. ऐसे में कल यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इसका शुभारंभ करेंगे.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Vidhan Sabha: विधानसभा में कटारिया हुए भावुक, स्पीकर जोशी ने कही ये बड़ी बात

उन्होंने बताया कि ये सारा काम भामाशाहों के सहयोग से हो रहा है. अस्पताल में 3 मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर, डायग्नोस्टिक लैब, 300 बेड की क्षमता वाले वार्ड और पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड बनाए गए हैं. जल्द मशीनें व उपकरण भी आ जाएंगे. इसके अलावा 10 डॉक्टर्स, 40 कंपाउंडर और 50 केयर टेकर की टीम यहां सेवा को मौजूद होगी तो अस्पताल में 10 एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड़ से बीमार व जख्मी पशु-पक्षियों को यहां लाएंगी.

उन्होंने बताया कि डॉ. चंद्रशेखर भटनागर प्रोजेक्ट डायरेक्टर पद पर ज्वॉइन कर चुके हैं. जिनकी देखरेख में काम चल रहा है. वहीं, अस्पताल में ऑक्सीजन सिस्टम सेंट्रलाइज्ड रहेगा. इससे पहले कोटा में सिटी पार्क में परिंदों के लिए 90 फीट ऊंची, 50 मीटर लंबी व 150 टन वजनी आइवेरी बनाई है. इसमें 25 से अधिक प्रजातियों के 200 पक्षी रखे जा सकेंगे.

वहीं, बारां के मांगरोल मार्ग स्थित बालाजी धाम परिसर में बीते 10 फरवरी से गौरक्षा विराट श्रीमद्भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव व गौ रक्षा विचार सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जो आगामी 16 फरवरी तक चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.