बारां. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि कांग्रेस पार्टी में कोई चुनौती नहीं है. सिर्फ एप्रोच का फर्क है और वह होना भी चाहिए. हर किसी की महत्वाकांक्षा होती है और वह होनी भी चाहिए. सीएम और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बारां में रात्रि विश्राम किया था. सुबह एक प्रेस वार्ता में सीएम ने ये बात कही.
पत्रकारों द्वारा कांग्रेस पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह (CM Gehlot on internal discord in Congress) को लेकर पूछे गए सवाल पर गहलोत ने कहा की पार्टी में कोई चुनौती नहीं है. सबकी एक महत्वाकांक्षा होती है. सिर्फ एप्रोच का फर्क है और वह होना भी चाहिए. महत्वाकांक्षा रखना अच्छी बात है. मैं नहीं चाहता कि यहां कोई बात बोलूं. मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि हम सब मिलकर अगला विधानसभा चुनाव जीतें. राजस्थान में पब्लिक इंटरेस्ट शो हो रहा है. मुझे इस बार राजस्थान में कोई एंटी इनकंबेंसी नजर नहीं आ रही है. हम चाहते हैं कि कांग्रेस देश में मजबूत राष्ट्रीय पार्टी के रूप में उभर कर सामने आए.
उन्होंने कहा कि गुजरात के बाद हम राजस्थान जीते, तो भाजपा व एनडीए के अन्य दलों को गहरा झटका लगेगा. देश में महंगाई और बेरोजगारी बहुत बड़े मुद्दे हैं, जिसको लेकर हम जनता के सामने जाएंगे. हालांकि पायलट के मामले में उन्होंने चुप्पी साध ली और कहा कि मैं अभी कुछ नहीं बोलूंगा. इसके बाद गहलोत सर्किट हाउस के बाहर आमजन व कार्यकर्ताओं से मिले. वहीं लोगों के ज्ञापन भी लिए. इसके बाद सीधे जयपुर के लिए रवाना हो गए.