अंता (बारां). मांगरोल थाना क्षेत्र में सोमवार को अवैध खनन करने वाले एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने 6 साल के बच्चे को कुचल दिया. जिससे बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने रोड को जाम कर दिया. साथ ही पुलिस की एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. वहीं लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस के अधिकारियों को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई.
बता दें कि बमोरी कंला गांव में एक बच्चे के ट्रैक्टर-ट्रोली से कुचले जाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया. वहीं आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस घटना के कारण स्थानीय दुकान भी बंद रहें. इस दौरान मौके पर पहुंची मांगरोल पुलिस को भी लोगों का विरोध झेलना पड़ा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस की जीप पर भी हमला कर दिया.
यह भी पढे़ं. स्पेशल रिपोर्टः रेजीमेंट 8 जाट के 60 साल, वीरता और बलिदान से भरा है इतिहास
लोगों ने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई. साथ ही पुलिस की बाइक को आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों की मांग है कि कस्बे के अंदर से तेज रफ्तार से गुजरते अवैध खनन के भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के खिलाफ कार्रवाई किया जाए.