अंता (बारां). जिले के उपखंड क्षेत्र मांगरोल में उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर की ओर से मय थाना प्रभारी के नेतृत्व में ग्राम बोहत में हो रहे विवाह समारोह का निरीक्षण किया गया. जिसमें राम कुवार मीणा पुत्र गंगा राम मीणा के पुत्री के विवाह समारोह के निरीक्षण के दौरान कोरोना गाइड के प्रोटोकॉल की अवहेलना पाई गई.
वहांपर कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर एक लाख रुपये का चालान बनाया गया. इसके साथ ही कोरोना गाइड लाइन की पालना के लिए आयोजक राम कुवार मीणा पुत्र गंगाराम मीणा को पाबंद किया गया.
पढ़ें: CM गहलोत ने लोगों से की लॉकडाउन के नियमों की पालना करने की अपील, केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना
इसी प्रकार रकसपुरिया में बिना सूचना के लग्न कार्यक्रम करने राधेश्याम मीना का दस हजार रुपये का चालान बनाया गया. इसके अलावा कराड़िया में बिना सूचना के विवाह करने पर हेमराज बैरवा का 5 हजार रुपये का चालान बनाया गया. इसी तरह बगैर कारण घूमते पाए जाने पर 14 लोगों के चालान बनाकर 4500 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
ड्यूटी पर कर्मचारी बारां जिला कलेक्ट्री में खेल रहे थे ताश पत्ती, कलेक्टर ने किया सस्पेंड
बारां में शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ड्यूटी के दौरान वाहन चालक ताश के पत्ते खेलते हुए नजर आए. जिसके बाद मामले का पता चलने पर जिला कलेक्टर राजेन्द्र विजय ने ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने पर तीन ड्राइवरों को निलंबित कर दिया है.