छबड़ा (बारां). अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के अवसर पर गुरुवार को राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय छबड़ा में महिलाओं के अधिकारों के सम्बंध में एक दिवसीय विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर मे तालुका विधिक सेवा समिति छबड़ा के सचिव हनुमान मीना, पैनल अधिवक्ता हेमंत कुमार पारीक ने छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में बताया कि हर वर्ष 8 मार्च को महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्यार प्रकट करते हुए इस दिन को महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है.
पढ़ें- बारां : बैंक मैनेजर बन किसान से की 1 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी
भारत में कानूनी अधिकार जो महिलाओं को प्राप्त है उसके बारे में आपको पता होने चाहिए, जिनमें प्रमुख है समान वेतन का अधिकार. इससे समान वेतन का अधिकार हर महिला का हक है. घरेलू हिंसा से सुरक्षा का अधिकार, मातृत्व संबंधी लाभ के लिए अधिकार, मुफ्त कानूनी मदद के लिए अधिकार, संपत्ति का अधिकार, रात में गिरफ्तार न होने का अधिकार आदि. शिविर में सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई और विद्यालय की बालिकाओं को पंपलेट वितरित किए गए.