अंता (बारां). खान और गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक कोष से स्वीकृत की गई 20 लाख की लागत से बने डिजिटल एक्सरे मशीन और सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर मंत्री भाया को सीएमएचओ द्वारा ऑपरेशन थिएटर की समस्या से भी अवगत कराया गया. जिस पर मंत्री भाया ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए सीएमएचओ को एस्टीमेट बनाकर भेजने की सलाह दी.
पढ़ेंः 'वंदे भारत मिशन' के तहत चार चार्टर और 4 फ्लाइट से 704 प्रवासी पहुंचे जयपुर
वहीं, अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण अस्पताल में दुर्घटनाग्रस्त होकर आने वाले मरीजों को कोटा-बारां रेफर करने के मामले में मंत्री प्रमोद जैन भाया द्वारा शीघ्र हड्डी रोग विशेषज्ञ लगाने का आश्वासन दिया गया.
बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आमजन की मांग पर मंत्री भाया ने विधायक कोष से 20 लाख की लागत की सोनोग्राफी मशीन और डिजिटल एक्सरे मशीन बनाने की स्वीकृति दी थी. जिसका गुरुवार को मंत्री भाया द्वारा शुभारंभ किया गया.
पढ़ेंः जयपुर: शहर में 48 थाना इलाकों के 224 स्थानों में लगाया गया आंशिक कर्फ्यू
इस मौके पर सीएमएचओ डॉक्टर सम्पतराज, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर वी एन तिवारी, एसडीओ गोवर्धन लाल मीणा, डीएसपी जिनेन्द्र जैन, तहसीलदार नवनन्द सिंह सहित कोंग्रेस नेता मुस्तफा खान, चन्द्र प्रकाश मीना, विनोद मेहरा, मुर्तुज्जा अली, शेरू खान सहित कई नेता मौजूद थे.