अंता (बारां). अंता में बटावदी के पास नेशनल हाइवे 27 पर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को रोजाना हाइवे पर खड़ा रहकर बसों का इंतजार करना पड़ता है. यहां हाइवे पर यात्री प्रतिक्षालय नहीं होने के कारण छात्रों को चाहे भीषण गर्मी हो या फिर मूसलाधार बारिश घंटों रोड पर खड़ा रहकर बस का इंतजार करना पड़ता है.
कॉलेज के सामने हाइवे पर न तो छाया और न ही बैठने की व्यवस्था है. ऐसे छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्रों के रोड पर समूह बनाकर खड़े रहने की वजह से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं. लेकिन इस ओर न तो प्रशासन ने और न ही सरकार ने ध्यान दिया.
यह भी पढ़ें- अफीम तस्करी का नेटवर्क चलाने का आरोपी सुधीर का ACB कोटा में सरेंडर, 4 महीने से चल रहा था फरार
पॉलिटेक्निक कॉलेज संचालित हुए करीबन 5 साल बीत चुके हैं. परन्तु छात्रों की इस गम्भीर समस्या के प्रति आज तक कोई समाधान नही हुआ है. छात्रों का कहना है कि हाइवे पर यात्री प्रतिक्षालय बनवाने के लिए कई बार कॉलेज प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है. परन्तु आज तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. ऐसे में बसों का इंतजार करने के लिए घण्टो रोड पर खड़ा रहना पड़ता है.