ETV Bharat / state

Baran Market Trader stab murder: 25 हजार रुपए के लिए व्यापारी की हत्या, मंडी संघ ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की उठाई मांग - Baran Trader Murdered For Rs 25 Thousand

उधार दिए 25 हजार रुपए का तकादा करने पर बारां मंडी व्यापारी की धारदार हथियार से हत्या (Baran Trader Murdered For Rs 25 Thousand) कर दी गई. इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है. हत्या से व्यापारी संघ पुलिस और प्रशासन के रवैए से नाराज है.

Baran Market Trader stab murder
मंडी व्यापारी संघ ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की उठाई मांग
author img

By

Published : May 28, 2022, 11:02 AM IST

बारां. व्यापारी राघवेन्द्र सिंह 25 हजार रुपए का लेनदार से तकादा (Baran Trader Murdered For Rs 25 Thousand) करने पहुंचे थे. अटरू थानाक्षेत्र के छजावा गांव में आरोपी रहता है. इसी दौरान कुछ लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. मृतक की उम्र 38 साल बताई जा रही है. हत्यारों के खिलाफ मृतक परिजनों ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें एक महिला का नाम भी शामिल है. इसे निर्मम हत्या बताते हुए मंडी व्यापारी संघ ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई है.

अटरू थानाक्षेत्र की पुलिस ने बताया कि राघवेन्द्र की बारां मंडी में नरेन्द्र सिंह सुरेन्द्र सिंह के नाम से आढ़त की दुकान (Market Trader stab murder accused) है. उसने बिरधीलाल मीणा नाम के शख्स को 25 हजार रुपए का उधार दिया था. काफी दिनों से वो लौटाने में आनाकानी कर रहा था. आखिरकार शुक्रवार को देनदार राघवेन्द्र अपने मुनीम अमन चौधरी के साथ मीणा के घर पहुंच गया. उसने पैसों का तकादा किया तो बात बढ़ी और कथित तौर पर बिरधीलाल मीणा और उसकी पत्नी ने मिलकर राघवेन्द्र पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. बाद में इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई. इसी मामले को लेकर मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी के नेतृत्व में व्यापारियों (Baran Mandi Vyapari association) ने पुलिस के खिलाफ आवाज उठाई है. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग रखी है.

बारां. व्यापारी राघवेन्द्र सिंह 25 हजार रुपए का लेनदार से तकादा (Baran Trader Murdered For Rs 25 Thousand) करने पहुंचे थे. अटरू थानाक्षेत्र के छजावा गांव में आरोपी रहता है. इसी दौरान कुछ लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. मृतक की उम्र 38 साल बताई जा रही है. हत्यारों के खिलाफ मृतक परिजनों ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें एक महिला का नाम भी शामिल है. इसे निर्मम हत्या बताते हुए मंडी व्यापारी संघ ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई है.

अटरू थानाक्षेत्र की पुलिस ने बताया कि राघवेन्द्र की बारां मंडी में नरेन्द्र सिंह सुरेन्द्र सिंह के नाम से आढ़त की दुकान (Market Trader stab murder accused) है. उसने बिरधीलाल मीणा नाम के शख्स को 25 हजार रुपए का उधार दिया था. काफी दिनों से वो लौटाने में आनाकानी कर रहा था. आखिरकार शुक्रवार को देनदार राघवेन्द्र अपने मुनीम अमन चौधरी के साथ मीणा के घर पहुंच गया. उसने पैसों का तकादा किया तो बात बढ़ी और कथित तौर पर बिरधीलाल मीणा और उसकी पत्नी ने मिलकर राघवेन्द्र पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. बाद में इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई. इसी मामले को लेकर मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी के नेतृत्व में व्यापारियों (Baran Mandi Vyapari association) ने पुलिस के खिलाफ आवाज उठाई है. पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग रखी है.

पढ़ें-नरेगा जॉब कार्ड ऑनलाइन करवाने गई महिला से क्वाटर की कुंदी लगा किया रेप, SP के निर्देश पर मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.