छबड़ा (बारां). जिले के जिला कलेक्टर राजेंद्र विजय शुक्रवार देर शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर छबड़ा पहुंचेंगे. जहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. बता दें कि कलेक्टर विजय शाम 6 बजे छबड़ा के ग्राम कडेयावन में आयोजित रात्रि चौपाल में पहुंच ग्रामीणों की जनसुनवाई करेंगे.
इसके बाद रात्रि विश्राम मोतीपुरा थर्मल में करके शनिवार सुबह 9:30 पर मोतीपुरा सुपर थर्मल का निरीक्षण कर अधिकारियों की बैठक लेंगे. इसके बाद 11 बजे छबड़ा SDN कार्यालय पहुंच ग्राम विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे. उसके बाद दोपहर 2 बजे पंचायत समिति परिसर में ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे. जहां कलेक्टर के दौरे और थर्मल निरीक्षण को लेकर प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.
दूसरी ओर थर्मल में ढाई सौ मेगावाट की तीसरी इकाई के लगातार 161 दिन बिना किसी अवरोध के निरंतर विधुत उत्पादन कर कीर्तिमान स्थापित किए जाने से थर्मल में खुशी का माहौल देखा गया है. मुख्य अभियंता ए. के. सक्सेना ने बताया कि प्लांट की सभी इकाईयां अपनी पूर्ण क्षमता पर उत्पादन कर रही है. साथ ही कहा कि राज्य की विद्युत आवश्यकताओं को निरंतर पूरा कर रही है.
पढ़ें: राजस्थान में RPS स्तर के 48 अफसरों का तबादला, सूची जारी
वर्तमान में छबड़ा थर्मल में प्रतिदिन लगभग 240 लाख यूनिटों का विद्युत उत्पादन किया जा रहा है. इस वित्तीय वर्ष में छबड़ा थर्मल की चारों इकाईयों ने अभी तक 75.86 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर पर 58986 लाख यूनिटों का विद्युत उत्पादन किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि छबड़ा थर्मल की चारों इकाईयों ने अभी तक 75.86 फीसदी प्लांट लोड फेक्टर पर 58986 लाख यूनिटों का विद्युत उत्पादन किया है. साथ ही संभवत इस वर्ष प्लांट विगत वर्षों की तुलना में बेहतर कार्य निष्पादन करेगा.