बारां. अटरू बारां विधायक राधेश्याम बैरवा ने किसानों की पीड़ा को समझते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर दिन के समय बिजली देने के निर्देश दिए. कड़ाके की सर्दी में भी सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति रात में की जा रही थी, जिससे किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी.
विधायक बैरवा ने बताया कि वर्तमान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और किसानों का फसलों की सिंचाई का समय है. ऐसे कड़ाके की सर्दी में किसान रात के समय सिंचाई नहीं कर सकता. उन्होंने बताया कि कुछ किसान इस बात को लेकर मेरे पास आए थे. ऐसे में मैंने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए हैं कि बिजली आपूर्ति दिन के समय की जाए ताकि किसानों को परेशानी नहीं उठानी पड़े. मुझे पूरी उम्मीद है कि सोमवार से बिजली आपूर्ति दिन के समय ही की जाएगी.
बैरवा रविवार को धन्यवाद यात्रा के तहत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 13 में मतदाताओं का आभार जताने पहुंचे थे. जहां वार्ड नम्बर 13 के पार्षद एडवोकेट मदन मोहन नागर के नेतृत्व में वार्डवासियों ने बैरवा का जोरदार स्वागत किया. झालावाड़ रोड से ही बैरवा को घोड़ी पर बैठाकर ढोल-नगाड़ों के साथ वार्ड में लाया गया. जहां लोगों ने जगह-जगह माला व साफा पहना कर विधायक का स्वागत किया. इस दौरान शहर अध्यक्ष महावीर नामा, पार्षद धर्मेंद्र भार्गव, वार्ड वासी विनोद शर्मा, हरिमोहन पंकज, महेन्द्र नागर समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व वार्ड वासी मौजूद रहे.