ETV Bharat / state

विधायक ने किसानों के लिए करवाया दिन में बिजली देने का इंतजाम, लोगों ने घोड़ी पर बैठाकर घुमाया - electricity arrangement

अटरू बारां विधायक राधेश्याम बैरवा ने किसानों को दिन में बिजली दिलवाने का इंतजाम करवाया है. इसे खुश होकर लोगों ने उन्हें घोड़ी पर बैठाकर ​घुमाया.

electricity supply in day time for farmers
अटरू बारां विधायक राधेश्याम बैरवा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2023, 7:37 PM IST

विधायक ने किया बिजली दिलवाने का इंतजाम

बारां. अटरू बारां विधायक राधेश्याम बैरवा ने किसानों की पीड़ा को समझते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर दिन के समय बिजली देने के निर्देश दिए. कड़ाके की सर्दी में भी सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति रात में की जा रही थी, जिससे किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी.

विधायक बैरवा ने बताया कि वर्तमान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और किसानों का फसलों की सिंचाई का समय है. ऐसे कड़ाके की सर्दी में किसान रात के समय सिंचाई नहीं कर सकता. उन्होंने बताया कि कुछ किसान इस बात को लेकर मेरे पास आए थे. ऐसे में मैंने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए हैं कि बिजली आपूर्ति दिन के समय की जाए ताकि किसानों को परेशानी नहीं उठानी पड़े. मुझे पूरी उम्मीद है कि सोमवार से बिजली आपूर्ति दिन के समय ही की जाएगी.

पढ़ें: बिजली संकट में हाड़ौती के पावर प्लांट कर रहे 55 फीसदी उत्पादन, क्षमता से चले तो 2100 मेगावाट ज्यादा हो प्रोडक्शन

बैरवा रविवार को धन्यवाद यात्रा के तहत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 13 में मतदाताओं का आभार जताने पहुंचे थे. जहां वार्ड नम्बर 13 के पार्षद एडवोकेट मदन मोहन नागर के नेतृत्व में वार्डवासियों ने बैरवा का जोरदार स्वागत किया. झालावाड़ रोड से ही बैरवा को घोड़ी पर बैठाकर ढोल-नगाड़ों के साथ वार्ड में लाया गया. जहां लोगों ने जगह-जगह माला व साफा पहना कर विधायक का स्वागत किया. इस दौरान शहर अध्यक्ष महावीर नामा, पार्षद धर्मेंद्र भार्गव, वार्ड वासी विनोद शर्मा, हरिमोहन पंकज, महेन्द्र नागर समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व वार्ड वासी मौजूद रहे.

विधायक ने किया बिजली दिलवाने का इंतजाम

बारां. अटरू बारां विधायक राधेश्याम बैरवा ने किसानों की पीड़ा को समझते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर दिन के समय बिजली देने के निर्देश दिए. कड़ाके की सर्दी में भी सिंचाई के लिए बिजली आपूर्ति रात में की जा रही थी, जिससे किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही थी.

विधायक बैरवा ने बताया कि वर्तमान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और किसानों का फसलों की सिंचाई का समय है. ऐसे कड़ाके की सर्दी में किसान रात के समय सिंचाई नहीं कर सकता. उन्होंने बताया कि कुछ किसान इस बात को लेकर मेरे पास आए थे. ऐसे में मैंने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन पर निर्देश दिए हैं कि बिजली आपूर्ति दिन के समय की जाए ताकि किसानों को परेशानी नहीं उठानी पड़े. मुझे पूरी उम्मीद है कि सोमवार से बिजली आपूर्ति दिन के समय ही की जाएगी.

पढ़ें: बिजली संकट में हाड़ौती के पावर प्लांट कर रहे 55 फीसदी उत्पादन, क्षमता से चले तो 2100 मेगावाट ज्यादा हो प्रोडक्शन

बैरवा रविवार को धन्यवाद यात्रा के तहत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 13 में मतदाताओं का आभार जताने पहुंचे थे. जहां वार्ड नम्बर 13 के पार्षद एडवोकेट मदन मोहन नागर के नेतृत्व में वार्डवासियों ने बैरवा का जोरदार स्वागत किया. झालावाड़ रोड से ही बैरवा को घोड़ी पर बैठाकर ढोल-नगाड़ों के साथ वार्ड में लाया गया. जहां लोगों ने जगह-जगह माला व साफा पहना कर विधायक का स्वागत किया. इस दौरान शहर अध्यक्ष महावीर नामा, पार्षद धर्मेंद्र भार्गव, वार्ड वासी विनोद शर्मा, हरिमोहन पंकज, महेन्द्र नागर समेत दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता व वार्ड वासी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.