छबड़ा (बारां). क्षेत्र के बापचा थाना पुलिस पर मध्य प्रदेश की सीमावर्ती क्षेत्र में हमला होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार गत दिनों बापचा थाना क्षेत्रों में अपहरण की एक घटना हुई थी. इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश की सीमा में अपहरण कर्ताओं के छुपे होने की खबर मिलने पर मौके पर बापचा पुलिस पहुंची. जहां पुलिस पर अपहरणकर्ताओं ने प्राणघाती हमला कर दिया, जिसमें एक हेड कांस्टेबल बुरी तरह से घायल हो गया है. जिसे गम्भीर घायल अवस्था मे छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार अपहरण के आरोपियों की तलाश में म0 प्र0 के जंगलों में गई बापचा पुलिस टीम पर आरोपियों की ओर से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. हमले में गम्भीर घायल हुए रोडुमल नामक हेड कांस्टेबल को गम्भीर घायल अवस्था मे छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपियों की ओर से पुलिस पर किए गए जान लेवा हमले को लेकर म0 प्र0 के धरनावदा थाने में ममलादर्ज कराया गया है.
यह भी पढ़ें- मॉडिफाइड लॉकडाउन के लिए राजस्थान ने जारी की गाइडलाइन
बापचा थानाधिकारी हरलाल मीणा ने बताया कि अपहरण के एक मामले में आरोपियों के म0 प्र0 के डुबान गांव में छिपे होने की सूचना पर बीती रात को बापचा पुलिस के 4 जवानों की टीम बनाकर आरोपियों की तलाश में भेजी गई थी. टीम के गांव के समीप पहुंचते ही आरोपियों ने अंधेरे का फायदा उठा अचानक पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. आरोपियों द्वारा अचानक किए गए हमले से जैसे-तैसे भागकर कुछ जवानों ने जान बचाई, लेकिन आरोपियों द्वारा फावड़े से हमला करने पर हेड कांस्टेबल रोडुमल का सिर फट गया. इसके बाद गम्भीर घायल अवस्था में उसे छबड़ा चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया. जहां इलाज जारी है.