ETV Bharat / state

अंता में जुटे हाड़ौती के ख्यातनाम साहित्यकार, गिरधारी लाल मालव की राजस्थानी कहानियों का विमोचन - बारां हिन्दी खबर

बारां जिले के अंता में अनंत साहित्य समिति की ओर से गिरधारी लाल मालव स्मृति समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें हाड़ौती सम्भाग के साहित्यकारों ने भाग लेकर हाड़ौती भाषा मे अपने विचारों को व्यक्त किए. इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में दिवंगत गिरधारी लाल मालव की राजस्थानी कहानियों का विमोचन किया गया. वहीं दूसरा सत्र में कवि मुकुट मणिराज और साहित्यकार अम्बिका दत्त चतुर्वेदी को सम्मान से नवाजा गया. वहीं तीसरे सत्र में काव्य पाठ किया गया.

baran news, Anta news, अंता में स्मृति समारोह
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 9:51 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 10:56 PM IST

अंता (बारां). अनंत साहित्य समिति की ओर से बालाजी की बगीची में गिरधारी लाल मालव स्मृति समारोह का अंता में आयोजन किया गया. जिसमें हाड़ौती सम्भाग के साहित्यकारों ने भाग लेकर हाड़ौती भाषा मे अपने विचारों को व्यक्त किया. वहीं कार्यकम का संचालन कवि ओम सोनी मधुर की ओर से किया गया. तीन चरणों मे आयोजित इस समारोह के दौरान स्वर्गीय गिरधारी लाल मालव स्मृति मायड़ भाषा का सम्मान राजस्थनी कवि मुकुट मणिराज को प्रदान किया गया और अनन्त रत्न सम्मान साहित्यकार अम्बिका दत्त चतुर्वेदी को दिया गया.

अनंत साहित्य समिति ने गिरधारी लाल मालव स्मृति समारोह का किया आयोजन

बता दें कि स्मृति समारोह के इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्वर्गीय मालव की राजस्थानी कहानियों का विमोचन किया गया. वहीं दूसरा सत्र दोपहर साढ़े 3 बजे आयोजित किया गया जिसमें कवि मुकुट मणिराज और साहित्यकार अम्बिका दत्त चतुर्वेदी को सम्मान से नवाजा गया. तीसरा सत्र रात्रि साढ़े 8 बजे आयोजित किया गया जिसमें काव्य पाठ किया गया.

पढ़ेंः सियार ने किया बच्चे पर हमला, बचाने गई मां भी घायल

इस समारोह में ख्यातनाम साहित्यकार मधु आचार्य बीकानेर, आईदान सिंह भाटी जोधपुर सहित कोटा, बारां, झालावाड़ के साहित्यकारों ने भाग लिया. जिसमे प्रमुखरूप से अतुल कनक, दीपक श्रीवास्तव, हरीश बी शर्मा, गोविन्द शर्मा, केबी भारतीय, सुरेंद्र यादवेंद्र, दुर्गादान सिंह गोड़, सीएल सांखला, विश्वामित्र दाधीच, बाबू बंजारा, हंसराज चौधरी, विष्णु विश्वास, पवन गौत्तम सहित अन्य शामिल रहे.

अंता (बारां). अनंत साहित्य समिति की ओर से बालाजी की बगीची में गिरधारी लाल मालव स्मृति समारोह का अंता में आयोजन किया गया. जिसमें हाड़ौती सम्भाग के साहित्यकारों ने भाग लेकर हाड़ौती भाषा मे अपने विचारों को व्यक्त किया. वहीं कार्यकम का संचालन कवि ओम सोनी मधुर की ओर से किया गया. तीन चरणों मे आयोजित इस समारोह के दौरान स्वर्गीय गिरधारी लाल मालव स्मृति मायड़ भाषा का सम्मान राजस्थनी कवि मुकुट मणिराज को प्रदान किया गया और अनन्त रत्न सम्मान साहित्यकार अम्बिका दत्त चतुर्वेदी को दिया गया.

अनंत साहित्य समिति ने गिरधारी लाल मालव स्मृति समारोह का किया आयोजन

बता दें कि स्मृति समारोह के इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्वर्गीय मालव की राजस्थानी कहानियों का विमोचन किया गया. वहीं दूसरा सत्र दोपहर साढ़े 3 बजे आयोजित किया गया जिसमें कवि मुकुट मणिराज और साहित्यकार अम्बिका दत्त चतुर्वेदी को सम्मान से नवाजा गया. तीसरा सत्र रात्रि साढ़े 8 बजे आयोजित किया गया जिसमें काव्य पाठ किया गया.

पढ़ेंः सियार ने किया बच्चे पर हमला, बचाने गई मां भी घायल

इस समारोह में ख्यातनाम साहित्यकार मधु आचार्य बीकानेर, आईदान सिंह भाटी जोधपुर सहित कोटा, बारां, झालावाड़ के साहित्यकारों ने भाग लिया. जिसमे प्रमुखरूप से अतुल कनक, दीपक श्रीवास्तव, हरीश बी शर्मा, गोविन्द शर्मा, केबी भारतीय, सुरेंद्र यादवेंद्र, दुर्गादान सिंह गोड़, सीएल सांखला, विश्वामित्र दाधीच, बाबू बंजारा, हंसराज चौधरी, विष्णु विश्वास, पवन गौत्तम सहित अन्य शामिल रहे.

Intro:बारां जिले के अंता में अनंत साहित्य समिति द्वारा बालाजी की बगीची में गिरधारी लाल मालव स्मृति समारोह का आयोजन किया गया जिसमें हाड़ौती सम्भाग के साहित्यकारों ने भाग लेकर हाड़ौती भाषा मे अपने विचारों को व्यक्त किया ।Body:

अंता (बारां) तीन चरणों मे आयोजित इस समारोह के दौरान स्वर्गीय गिरधारी लाल मालव स्मृति मायड़ भाषा का सम्मान राजस्थनी कवि मुकुट मणिराज को प्रदान किया गया तथा अनन्त रत्न सम्मान साहित्यकार अम्बिका दत्त चतुर्वेदी को दिया गया ।
स्मृति समारोह के इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्वर्गीय गिरधारी लाल मालव की राजस्थानी कहानियों का विमोचन किया गया ।वही दूसरा सत्र दोपहर साढ़े 3 बजेआयोजित किया गया जिसमें कवि मुकुट मणिराज तथा साहित्यकार अम्बिका दत्त चतुर्वेदी को सम्मान से नवाजा गया । तीसरा सत्र रात्रि साढ़े 8बजे आयोजित किया जाएगा जिसमे काव्य पाठ किया जाएगा ।
इस समारोह में ख्यातनाम साहित्यकार मधु आचार्य बीकानेर ,आईदान सिंह भाटी जोधपुर सहित कोटा बारां झालावाड़ के साहित्यकारों ने भाग लिया जिसमे प्रमुखरूप से अतुल कनक, दीपक श्रीवास्तव, हरीश बी शर्मा,गोविन्द शर्मा, केबी भारतीय, सुरेंद्र यादवेंद्र, दुर्गादान सिंह गोड़,,सीएल सांखला, विश्वामित्र दाधीच, बाबू बंजारा ,हंसराज चौधरी,विष्णु विश्वास ,पवन गौत्तम, शामिल है ।कार्यकम का संचालन कवि ओम सोनी मधुर द्वारा किया गया ।

बाइट -कवि ओम सोनीConclusion:
Last Updated : Oct 20, 2019, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.