शाहबाद (बारां). कस्बा थाना पुलिस थाना क्षेत्र के देवरी अस्पताल में देर शाम करीब 6:30 बजे प्रसव के दो घंटे बाद प्रसूता की मौत होने और प्रसव के दौरान मृत शिशु पैदा होने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए.
आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कस्बे के आदर्श पीएससी पर हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामा बढ़ता देख पीएससी प्रबंधन ने कस्बा पुलिस थाने में घटना की सूचना देकर पुलिस जाब्ता बुलाया. कुछ समय बाद तहसीलदार हरीप्रसाद गुप्ता, थानाधिकारी राजपाल सिंह और तवर शाहाबाद ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्तालाप कर समझाइश की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अस्पताल की नर्स पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे हटाने की मांग पर अड़े रहे.
मृतक प्रसूता सपना सहरिया उम्र 22 के पति रविंद्र सहरिया पुराना फरेदुआ गांव निवासी 25 ने बताया कि मेरी सपना को करीब साढ़े 6 माह के गर्भ में तेज प्रसव का दर्द होने पर गुरुवार सुबह 8 बजे देवरी पीएससी में लेकर आया, जहां जांच के बाद पत्नी को भर्ती कर लिया गया.
पढ़ें: सरकार ने किया जेल विकास बोर्ड का गठन...सीएम गहलोत होंगे चेयरमैन
शाम करीब 4 बजे प्रसव के दौरान नवजात मृत बच्चा पैदा हुआ. प्रसव के बाद मेरी पत्नी को वार्ड में पलंग पर लिटा दिया गया. पत्नी की हालत अचानक से बिगड़ने लगी, चिकित्सा प्रभारी ने इस दौरान काफी प्रयास किया, लेकिन शाम करीब 6:30 बजे पत्नी की मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस बुलाकर आगे रेफर करने का अनुरोध करते रहे. लेकिन, 108 एंबुलेंस ने दो घन्टे में आने की बात कही जिसेक बाद अस्पताल प्रबंधन ने प्राइवेट टैक्सी को बुलाया लेकिन तब तक मेरी पत्नी की मौत हो गई थी .