बारां. जिले के सबसे बड़े अस्पताल राजकीय चिकित्सालय बारां के मातृ एवं शिशु विभाग में बुधवार को अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. यहां एक मन्द बुद्धि युवक 4 दिन से डॉक्टर बनकर डॉक्टर के कमरे में बैठ रहा था. जिसने बाकायदा अपने नाम की नेमप्लेट भी टेबल पर लगा रखी थी. हालांकि डॉक्टरों ने देखते ही पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने उसे अस्पताल परिसर से बाहर कर दिया.
पढ़ेंः भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष घोषणा अब भी अटकी, किसान मोर्चा जयपुर शहर कार्यकारिणी घोषित
बारां शहर निवासी आरिफ हुसैन अस्पताल में डॉ. संतोष के कमरे में बैठा हुआ था. इस दौरान जब वहां मरीज डॉक्टर संतोष के बारे में पूछने गए तो उसने कहा कि वह छुट्टी पर हैं. हालांकि राउंड पर घूम रहे डॉक्टर ने अज्ञात युवक को डॉक्टर के कुर्सी पर बैठे देखा तो पुलिस को सूचना दी. डॉक्टर की सूचना पर अस्पताल पुलिस चौकी के कांस्टेबल मौके पर पहुंचे और जब युवक से पूछताछ की तो युवक अजीबोगरीब हरकतें करने लगा.
जिसके बाद युवक को डांट कर पुलिस ने अस्पताल परिसर से बाहर कर दिया. जानकारी के अनुसार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. वहीं मामले में जिला अस्पताल के पीएमओ डा. रामबुदेश मीणा का कहना है कि युवक को फिलहाल इलाज की आवश्यकता हैं.