ETV Bharat / state

बारांः शाहबाद NH-27 पर दिखा घाटी में दिखा पैंथर - बारां में दिखा पैंथर

बारां में शाहबाद क्षेत्र के जंगलों में नेशनल हाईवे-27 पर घाटी किनारे पैंथर का मूवमेंट दिखा. जिसके वीडियो और फोटो एक राहगीर ने अपने मोबाइल में कैद कर लिए. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

baran shahbad news, rajasthan news
बारां के NH-27 पर दिखा पैंथर
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 9:38 PM IST

शाहबाद (बारां). जिले के शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे-27 पर मंगलवार रात को एक पैंथर का मूवमेंट दिखाई दिया. जिस वक्त पैंथर वहां से गुजर रहा था तभी एक राहगीर ने अपने मोबाइल में पैंथर के वीडियो और फोटो कैद कर लिए. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

baran shahbad news, rajasthan news
बारां के NH-27 पर दिखा पैंथर

बता दें कि, शाहबाद क्षेत्र के जंगल में समय-समय पर लोगों को वन्यजीव हाईवे क्रॉस करते या फिर लिंक रोड क्रॉस करते दिख जाते हैं. ऐसे ही मंगलवार रात को देवरी निवासी सुनील सोनी बारां से अपने गांव देवरी जा रहे थे. तभी उन्हें शाहबाद घाटी में पैंथर दिखाई दिया. जिसके उन्होंने वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में सूट कर लिए. साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को भी मामले के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः छबड़ा में 5 दिन पहले हुए विवाद में घायल व्यक्ति की मंगलवार को हुई मौत...अंतिम संस्कार के वक्त पुलिस छावनी में तब्दील रहा गांव

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शाहबाद घाटी पैंथर का मूमेंट में रहता है. जिसके कई बार जंगल में पद मार्ग भी मिल चुके हैं. वहीं, वन्यप्रेमियों ने बताया कि शाहबाद के जंगलों में रोड क्रॉस करते वक्त कई वन्यजीवों की मौत हो चुकी है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि तुरंत प्रभाव से घने जंगल क्षेत्र के नेशनल हाईवे-27 पर तार फेंसिंग या बाउंड्री वाल करवाए.

शाहबाद (बारां). जिले के शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र से गुजर रहे नेशनल हाईवे-27 पर मंगलवार रात को एक पैंथर का मूवमेंट दिखाई दिया. जिस वक्त पैंथर वहां से गुजर रहा था तभी एक राहगीर ने अपने मोबाइल में पैंथर के वीडियो और फोटो कैद कर लिए. जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.

baran shahbad news, rajasthan news
बारां के NH-27 पर दिखा पैंथर

बता दें कि, शाहबाद क्षेत्र के जंगल में समय-समय पर लोगों को वन्यजीव हाईवे क्रॉस करते या फिर लिंक रोड क्रॉस करते दिख जाते हैं. ऐसे ही मंगलवार रात को देवरी निवासी सुनील सोनी बारां से अपने गांव देवरी जा रहे थे. तभी उन्हें शाहबाद घाटी में पैंथर दिखाई दिया. जिसके उन्होंने वीडियो और फोटो अपने मोबाइल में सूट कर लिए. साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को भी मामले के बारे में जानकारी दी.

ये भी पढ़ेंः छबड़ा में 5 दिन पहले हुए विवाद में घायल व्यक्ति की मंगलवार को हुई मौत...अंतिम संस्कार के वक्त पुलिस छावनी में तब्दील रहा गांव

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शाहबाद घाटी पैंथर का मूमेंट में रहता है. जिसके कई बार जंगल में पद मार्ग भी मिल चुके हैं. वहीं, वन्यप्रेमियों ने बताया कि शाहबाद के जंगलों में रोड क्रॉस करते वक्त कई वन्यजीवों की मौत हो चुकी है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि तुरंत प्रभाव से घने जंगल क्षेत्र के नेशनल हाईवे-27 पर तार फेंसिंग या बाउंड्री वाल करवाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.