ETV Bharat / state

बारां: ट्रांसफार्मर में लग गई भीषण आग - अंता न्यूज

बारां जिले के हरनावदाशाहजी कस्बे में एक बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. जिसके बाद काफी देर तक ट्रांसफार्मर से तेज लपटें उठती नजर आई. जिसके चलते एकबारगी मौका स्थल के आस-पास अफरा तफरी का माहौल बन गया था. बाद में डिस्कॉम कार्मिकों ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया.

A massive fire broke out in transformer in Baran, fire broke in transformer in Baran, anta News, अंता न्यूज, बारां में बिजली ट्रांसफार्मर में लग गई आग
अंता क्षेत्र में बिजली ट्रांसफार्मर में लग गई आग
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 12:37 PM IST

अंता (बारां). क्षेत्र के हरनावदाशाहजी कस्बे के मेला मैदान के पास लगे एक बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. इस दौरान आग की तेज लपटों से एकबारगी मौका स्थल के आस-पास अफरा तफरी मच गई. बाद में डिस्कॉम की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया.

अंता क्षेत्र में बिजली ट्रांसफार्मर में लग गई आग

बता दें कि हरनावदाशाहजी में 11 केवी बिजली लाइनों के खुले तार मुख्य मार्गों से होकर गुजर रहे है. जिनसे आए दिन हादसों का अंदेशा बना रहता है. अभी हाल ही में विवेकानंद सर्किल पर एक भवन के निर्माण कार्य के दौरान हाथ से पाइप छूट जाने से पास से होकर गुजर रही 11 केवी लाइन के तारों से टकरा गया था. जिससे वहां पर आग लग गई थी तथा श्रमिक भी मामूली घायल हो गया था.

यह भी पढ़ें: स्पेशल: अंता में 1 करोड़ से बना बैडमिंटन हॉल 1 साल से 'ताले' में, उद्घाटन का है इंतजार

कस्बे में इससे पूर्व में भी इन लाइनों से कई घटनाएं हो चुकी है. लेकिन बड़ी लाइन के तारों को हटाने के लिए कोई कवायद नहीं की गई है. इसके अलावा कस्बे में फैला केबलों का जाल भी काफी उलझा पड़ा है. कहीं पर पोल ही नहीं है तो कहीं पर खंभों पर तारों इतनी कम ऊंचाई पर है कि राहगीरों को छूते नजर आते है. ऐसे में हर समय हादसों की संभावना बनी रहती है. लेकिन इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों की ओर से इस संबंध में कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है.

अंता (बारां). क्षेत्र के हरनावदाशाहजी कस्बे के मेला मैदान के पास लगे एक बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. इस दौरान आग की तेज लपटों से एकबारगी मौका स्थल के आस-पास अफरा तफरी मच गई. बाद में डिस्कॉम की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया.

अंता क्षेत्र में बिजली ट्रांसफार्मर में लग गई आग

बता दें कि हरनावदाशाहजी में 11 केवी बिजली लाइनों के खुले तार मुख्य मार्गों से होकर गुजर रहे है. जिनसे आए दिन हादसों का अंदेशा बना रहता है. अभी हाल ही में विवेकानंद सर्किल पर एक भवन के निर्माण कार्य के दौरान हाथ से पाइप छूट जाने से पास से होकर गुजर रही 11 केवी लाइन के तारों से टकरा गया था. जिससे वहां पर आग लग गई थी तथा श्रमिक भी मामूली घायल हो गया था.

यह भी पढ़ें: स्पेशल: अंता में 1 करोड़ से बना बैडमिंटन हॉल 1 साल से 'ताले' में, उद्घाटन का है इंतजार

कस्बे में इससे पूर्व में भी इन लाइनों से कई घटनाएं हो चुकी है. लेकिन बड़ी लाइन के तारों को हटाने के लिए कोई कवायद नहीं की गई है. इसके अलावा कस्बे में फैला केबलों का जाल भी काफी उलझा पड़ा है. कहीं पर पोल ही नहीं है तो कहीं पर खंभों पर तारों इतनी कम ऊंचाई पर है कि राहगीरों को छूते नजर आते है. ऐसे में हर समय हादसों की संभावना बनी रहती है. लेकिन इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों की ओर से इस संबंध में कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है.

Intro:बारां जिले के हरनावदाशाहजी कस्बे के मेला मैदान के निकट लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गयी । आग की निकली लपटों से अफरा तफरी मच गई। बाद में विभाग की टीम ने पंहुचकर हालात पर काबू पाया।Body:

बारां : बता दे कि हरनावदाशाहजी में 11 केवी विद्युत लाइनों के खुले तार मुख्य मार्गो से होकर गुजर रहे है जिनसे आए दिन हादसों का डर बना रहता है। अभी हाल ही में विवेकानंद सर्किल पर एक भवन के निर्माण कार्य के दौरान हाथ से पाइप छूट जाने से समीप होकर गुजर रही 11 केवी लाइन के तारों से टकरा गया। जिससे वहां पर आग लग गई तथा श्रमिक भी मामूली घायल हो गया था। कस्बे में इससे पूर्व में भी इन लाइनों से कई घटनाऐं हो चुकी है लेकिन बडी लाइन के तारों को हटाने के लिए कोई कवायद नही हुई। इसके अलावा कस्बे में फैला केबलों का जाल भी काफी उलझा पडा है। कहीं पर खंभे ही नही है तो कहीं पर खंभो पर तारों ेके झुंड लटके हुए है जो नीचे होकर गुजरने वाले राहगीरों को छूते नजर आते है। ऐसे में हादसों की संभावना हमेशा बनी रहती है। हाट चौक में भी लगे ट्रांसर्फामर के विद्युत पोल व उन पर लगे खुले तार अर्से से खतरा बने हुए है लेकिन विभागीय कर्मचारी एवं अधिकारियों का इस कोई ध्यान नही है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.