अंता (बारां). क्षेत्र के हरनावदाशाहजी कस्बे के मेला मैदान के पास लगे एक बिजली ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. इस दौरान आग की तेज लपटों से एकबारगी मौका स्थल के आस-पास अफरा तफरी मच गई. बाद में डिस्कॉम की टीम ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया.
बता दें कि हरनावदाशाहजी में 11 केवी बिजली लाइनों के खुले तार मुख्य मार्गों से होकर गुजर रहे है. जिनसे आए दिन हादसों का अंदेशा बना रहता है. अभी हाल ही में विवेकानंद सर्किल पर एक भवन के निर्माण कार्य के दौरान हाथ से पाइप छूट जाने से पास से होकर गुजर रही 11 केवी लाइन के तारों से टकरा गया था. जिससे वहां पर आग लग गई थी तथा श्रमिक भी मामूली घायल हो गया था.
यह भी पढ़ें: स्पेशल: अंता में 1 करोड़ से बना बैडमिंटन हॉल 1 साल से 'ताले' में, उद्घाटन का है इंतजार
कस्बे में इससे पूर्व में भी इन लाइनों से कई घटनाएं हो चुकी है. लेकिन बड़ी लाइन के तारों को हटाने के लिए कोई कवायद नहीं की गई है. इसके अलावा कस्बे में फैला केबलों का जाल भी काफी उलझा पड़ा है. कहीं पर पोल ही नहीं है तो कहीं पर खंभों पर तारों इतनी कम ऊंचाई पर है कि राहगीरों को छूते नजर आते है. ऐसे में हर समय हादसों की संभावना बनी रहती है. लेकिन इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों की ओर से इस संबंध में कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है.