ETV Bharat / state

बारां: छबड़ा में अवैध बजरी खनन करते 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, चालक गिरफ्तार - gravel mining news

बारां के छबड़ा में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छबड़ा वन विभाग की टीम ने बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत मौके से 5 चालकों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वन अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

अवैध बजरी खनन खबर, Illegal gravel mining
अवैध बजरी खनन कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 11:31 AM IST

छबड़ा (बारां). छबड़ा इलाके में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में वन विभाग की टीम की ओर से बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए गए हैं. साथ ही 5 चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वन अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

छबड़ा में अवैध खनन के चलते 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

छबड़ा क्षेत्र के वन खण्ड दिलोद में क्षेत्रीय वन अधिकारी छबड़ा नंद किशोर शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को सुबह ही बिना अनुज्ञा पत्र रेता बजरी से भरी ट्रॉली- ट्रैक्टर लाते हुए 5 चालकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार होने वाले चालकों के नाम उदम सिंह निवासी भैरूपुरा, मेघराज निवासी दिलोद, ओमप्रकाश निवासी दिलोद, विनोद निवासी दिलोद और नीरज निवासी दिलोद हैं.

पढ़ें: बाड़मेर: जम्मू-कश्मीर ट्रैकिंग कैंप से लौटे रोवर्स रेंजर का हुआ जोरदार स्वागत

वहीं उल्लेखनीय है कि इन दिनों छबड़ा कस्बे सहित विभिन ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नालों पर बजरी का अवैध खनन जोरों पर किया जा रहा है. वन विभाग की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. मगर खनन माफियाओं को राजनीतिक सरक्षण प्राप्त होने से अवैध खनन जारी है.

छबड़ा (बारां). छबड़ा इलाके में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में वन विभाग की टीम की ओर से बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए गए हैं. साथ ही 5 चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वन अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

छबड़ा में अवैध खनन के चलते 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

छबड़ा क्षेत्र के वन खण्ड दिलोद में क्षेत्रीय वन अधिकारी छबड़ा नंद किशोर शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को सुबह ही बिना अनुज्ञा पत्र रेता बजरी से भरी ट्रॉली- ट्रैक्टर लाते हुए 5 चालकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार होने वाले चालकों के नाम उदम सिंह निवासी भैरूपुरा, मेघराज निवासी दिलोद, ओमप्रकाश निवासी दिलोद, विनोद निवासी दिलोद और नीरज निवासी दिलोद हैं.

पढ़ें: बाड़मेर: जम्मू-कश्मीर ट्रैकिंग कैंप से लौटे रोवर्स रेंजर का हुआ जोरदार स्वागत

वहीं उल्लेखनीय है कि इन दिनों छबड़ा कस्बे सहित विभिन ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नालों पर बजरी का अवैध खनन जोरों पर किया जा रहा है. वन विभाग की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. मगर खनन माफियाओं को राजनीतिक सरक्षण प्राप्त होने से अवैध खनन जारी है.

Intro:छबड़ा(बारां) बारां के छबड़ा में अवैध खनन के विरुद कार्यवाही करते हुवे छबड़ा वन विभाग की टीम ने बजरी से भरे 5 ट्रेक्टर ट्रॉली समेत मौके से पाचो चालको को गिरफ्तार कर वन अधिनियम एक्ट में मामला दर्ज किया है ,
टीम की कार्यवाही से जहा खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुवा है Body: बारां के छबड़ा में अवैध खनन के विरुद कार्यवाही करते हुवे छबड़ा वन विभाग की टीम ने बजरी से भरे 5 ट्रेक्टर ट्रॉली समेत मौके से पाचो चालको को गिरफ्तार कर वन अधिनियम एक्ट में मामला दर्ज किया है ,
टीम की कार्यवाही से जहा खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुवा है छबड़ा क्षेत्र के वन खण्ड दिलोद में रेती का अवैध खनन करने की ग्राम वासियो की प्राप्त शिकायत क्षेत्रीय वन अधिकारी छबड़ा नंद किशोर शर्मा के नेतृत्व में आज अल सुबह ही दिलोद नदी पार्वती पर अवैध खनन कर बिना अनुज्ञा पत्र रेता बजरी से भरी ट्रॉली मय ट्रेक्टर लाते हुए ट्रेक्टर चालक 1- उदम सिंह आत्मज रामगोपाल जाती मीणा निवासी भैरूपुरा, 2-मेघराज आत्मज धन्ना लाल जाती गुर्जर निवासी दिलोद, 3-ओमप्रकाश आत्मज प्रेमचंद जाती नागर निवासी दिलोद, 4-विनोद आत्मज कल्लू जाती गुर्जर निवासी दिलोद, 5-नीरज आत्मज लड्डू लाल जाती हरिजन निवासी दिलोद को गिरफ्तार कर चालक के विरुद्ध राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 32, 33 ओर 41, 42 में प्रकरण दर्ज किया। वन विभाग द्वारा की गई कारवाही में वनपाल नंद किशोर मीणा, रामेश्वर मेघवाल, वीरेंद्र सिंह, सहायक वनपाल मोहम्मद अखलाक, वनरक्षक सत्यनारायण, राजू मीणा, निम्बाराम गोदारा, चालक मोहम्मद अनीस मौजूद रहे।
Conclusion:तो वही उल्लेखनीय है कि इन दिनों छबड़ा कस्बे सहित विभिन ग्रामीण क्षेत्रो में नदी नालों पर बजरी का अवैध खनन जोरो पर किया जा रहा वन विभाग द्वारा समय समय पर कार्यवाही की जाती है मगर खनन माफियाओं को राजनीतिक सरक्षण प्राप्त होने से अवैध खनन में लगे माफियाओं के अवैध खनन बद्दस्तूर जारी है,
बाइट, नन्द किशोर शर्मा वन अधिकारी वन विभाग छबड़ा,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.