छबड़ा (बारां). छबड़ा इलाके में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई में वन विभाग की टीम की ओर से बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त किए गए हैं. साथ ही 5 चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वन अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
छबड़ा क्षेत्र के वन खण्ड दिलोद में क्षेत्रीय वन अधिकारी छबड़ा नंद किशोर शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को सुबह ही बिना अनुज्ञा पत्र रेता बजरी से भरी ट्रॉली- ट्रैक्टर लाते हुए 5 चालकों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार होने वाले चालकों के नाम उदम सिंह निवासी भैरूपुरा, मेघराज निवासी दिलोद, ओमप्रकाश निवासी दिलोद, विनोद निवासी दिलोद और नीरज निवासी दिलोद हैं.
पढ़ें: बाड़मेर: जम्मू-कश्मीर ट्रैकिंग कैंप से लौटे रोवर्स रेंजर का हुआ जोरदार स्वागत
वहीं उल्लेखनीय है कि इन दिनों छबड़ा कस्बे सहित विभिन ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नालों पर बजरी का अवैध खनन जोरों पर किया जा रहा है. वन विभाग की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जाती है. मगर खनन माफियाओं को राजनीतिक सरक्षण प्राप्त होने से अवैध खनन जारी है.