ETV Bharat / state

बारांः ट्रोले की टक्कर से बाइक सवार 3 लोग गंभीर

बारां के अंता में नेशनल हाईवे 27 पर सोमवार को एक ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसके कारण मोटरसाइकिल पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. इस दौरान ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया.

rajasthan news, baran news
ट्रोले ने बाइक सवार 3 लोगों को मारी टक्कर
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 12:14 AM IST

अंता (बारां). जिले के अंता में नेशनल हाईवे 27 पर दायीं मुख्य नहर के पास सोमवार शाम को विपरीत दिशा से आ रही बाइक को ट्रोले ने टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार पप्पू सहरिया, विशाल सहरिया और बालकिशन रूप से घायल हो गए. बाद में राहगीरों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पंहुचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बारां रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना के बाद ट्रोला चालक फरार हो गया.

बता दें कि नेशनल हाइवे 27 पर निर्माण कार्य चल रहा है. जिससे हाइवे को वन-वे कर रखा है. ऐसे में बारां की ओर से तेज गति से आने वाले वाहन संकेत बोर्ड के छोटे होने के कारण अपनी दिशा में नहीं जाकर रॉन्ग साइड में चले आते है. जिसके चलते वाहनों में आमने सामने से भिड़ंत हो जाती है.

पढ़ें- बारां: पायलट के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में उमड़े लोग, 2 हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य

दाई मुख्य नहर के पास एक माह के अंतराल में इस तरह की 3 घटनाएं हो चुकी है. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके है, लेकिन इस समस्या को प्रशासन की ओर से नजर अंदाज किया और इसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है.

अंता (बारां). जिले के अंता में नेशनल हाईवे 27 पर दायीं मुख्य नहर के पास सोमवार शाम को विपरीत दिशा से आ रही बाइक को ट्रोले ने टक्कर मार दी. जिससे मोटरसाइकिल पर सवार पप्पू सहरिया, विशाल सहरिया और बालकिशन रूप से घायल हो गए. बाद में राहगीरों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. जिस पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पंहुचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बारां रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना के बाद ट्रोला चालक फरार हो गया.

बता दें कि नेशनल हाइवे 27 पर निर्माण कार्य चल रहा है. जिससे हाइवे को वन-वे कर रखा है. ऐसे में बारां की ओर से तेज गति से आने वाले वाहन संकेत बोर्ड के छोटे होने के कारण अपनी दिशा में नहीं जाकर रॉन्ग साइड में चले आते है. जिसके चलते वाहनों में आमने सामने से भिड़ंत हो जाती है.

पढ़ें- बारां: पायलट के जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में उमड़े लोग, 2 हजार यूनिट रक्तदान का लक्ष्य

दाई मुख्य नहर के पास एक माह के अंतराल में इस तरह की 3 घटनाएं हो चुकी है. जिसमें एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके है, लेकिन इस समस्या को प्रशासन की ओर से नजर अंदाज किया और इसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.