छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा में मामूली विवाद को लेकर चाकूबाजी की वारदात में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद गुस्साए गुर्जर समाज के लोगों ने जमकर हंगामा किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की तुरंत मांग की. बताया जा रहा है कि आधे दर्जन लोगों ने दो युवकों पर हमला कर दिया. जिसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुस्साए लोगों ने हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने 3 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि छबड़ा के धरनावदा चोराहे पर मामूली विवाद को लेकर नजजीपुरा निवासी कमल गुर्जर और कोटड़ी निवासी राकेश धाकड़ पर बाइक सवार आधे दर्जन युवकों ने चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गए. जिसके बाद दोनों घायल राकेश और कमल को गंभीर अवस्था में उपचार को लेकर छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
वहीं इस घटना से गुस्साए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने पहले तो थाने पहुंच आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए रोष जताया. वहींं इसके बाद में धरना प्रदर्शन कर चौराहे पहुंच कर करीब एक घंटे तंक हंगामा करते रहे. इसके साथ ही गुस्साए लोग दुपहिया वाहन चालकों के साथ मारपीट करने से नहीं चूके, यहां तक कि प्रदर्शनकारियों ने घटना का कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों से भी बदसलूकी की.
यह भी पढें: पुजारी की मौत का मामला: डोटासरा ने सांसद मीणा को दी नसीहत...कहा- बातचीत से ही निकलेगा समाधान
वहीं हंगामा को बढ़ते देख मौके पर छबड़ा के अलावा बापचा छीपाबड़ौद से पुलिस टीमें बुलाई गई और लोगों से समझाइश कर शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया गया. वहीं इसके बाद चाकू लगने से घायल दोनों पीड़ित युवकों की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुध नामजद मामला दर्ज कर सी आई रामानन्द यादव के नेतृव में DSP ओमेंद्र शेखावत की ओर से एक स्पेशल टीम भेजी गई, जहां छबड़ा पुलिस ने तीन नामजद आरोपियो को गिरफ्तार कर थाने लायी. जिन्हें अब रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसके साथ ही शेष अन्य फरार आरोपियों की तलाशी जारी है.