ETV Bharat / state

खबर का असर: बारां में प्रसूता-नवजात मौत मामले में लापरवाह नर्स को नोटिस - negligent nurse in Baran

बारां के देवरी पीएससी पर प्रसूता और नवजात शिशु की मौत के मामले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. यहां लापरवाह नर्स को 17 सीसी का नोटिस थमाया गया है. वहीं, चिकित्सा विभाग मामले की जांच करने में जुटा हुआ है.

बारां में लापरवाह नर्स, ETV Bharat news impact
author img

By

Published : Sep 22, 2019, 8:17 PM IST

शाहबाद (बारां). जिले के शाहबाद तहसील के कस्बा थाना क्षेत्र की देवरी पीएससी पर प्रसूता और नवजात शिशु की मौत के मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. ईटीवी भारत की इस खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल, उसके बाद चिकित्सा प्रशासन हरकत में आया और लापरवाह नर्स को 17 सीसी का नोटिस देकर उसे अस्पताल से हटाकर मडीसेजना गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया गया है. वहीं, चिकित्सा विभाग मामले की जांच करने में जुटा हुआ है.

बारां में लापरवाह नर्स को 17 सीसी का नोटिस

वहीं, शाहबाद तहसील के कस्बा थाना क्षेत्र के देवरी कस्बे की आदर्श पीएससी पर प्रीमेच्योर डिलीवरी के दौरान प्रसूता और उसके नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आने के बाद लोगों और ग्रामीणों ने पीएससी पर रात 9:30 बजे तक हंगामा कर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया था. परिजनों ने नर्स को हटाने और मुख्यमंत्री सहायता कोष से उचित सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर हंगामा किया था.

पढ़ें: जनजातीय क्षेत्र के विद्यार्थियों को निशुल्क मिलेगी तकनीकी शिक्षा, मंत्री सुभाष गर्ग ने क्या कहा सुनिए

परिजनों ने करीब 4 घंटे शव को नहीं उठाया प्रसूता के परिजनों और चिकित्सा विभाग के प्रशासन के बीच बातचीत शुरू हुई. तहसीलदार द्वारा नर्स को हटाने का आश्वासन और नियमानुसार संभव मदद करने का आश्वासन देने के बाद इस मामले पर सहमति बनी और परिजन महिला के शव को उठाकर घर ले गए. इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया.

इस मामले की विभागीय जांच करने जिला चिकित्साधिकारी डॉ.संपत नागर पीएससी पहुंचे. जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मामले की विभागीय जांच हर पहलू पर की जा रही है. लोगों ने जिस नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है, उस नर्स को 17 सीसी का नोटिस देकर देवरी पीएससी से हटाकर मंडी सेजन उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर एएनएम अंजना सहरिया को फिलहाल अस्थाई रूप से व्यवस्था हेतु लगाया गया है.

पढ़ें: बारां में ईदगाह से हटाया गया अतिक्रमण, पुलिस का भारी जाब्ता रहा तैनात

कस्बा थाना पीएससी पर वर्तमान में दो 104 एंबुलेंस हैं. कस्बा थाना पीएससी से एक एंबुलेंस को देवरी पीएससी पर लगाने के तत्काल आदेश दिया गया है और पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है. आरसीएचओ डॉ.जगदीश कुशवाहा, बीसीएमएचओ डॉ.भीम सिंह बागड़ी, दिलीप शर्मा पीएससी प्रभारी और राहुल राणा सहित पीएससी के चिकित्साकर्मी इस दौरान मौजूद रहे.

शाहबाद (बारां). जिले के शाहबाद तहसील के कस्बा थाना क्षेत्र की देवरी पीएससी पर प्रसूता और नवजात शिशु की मौत के मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. ईटीवी भारत की इस खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल, उसके बाद चिकित्सा प्रशासन हरकत में आया और लापरवाह नर्स को 17 सीसी का नोटिस देकर उसे अस्पताल से हटाकर मडीसेजना गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया गया है. वहीं, चिकित्सा विभाग मामले की जांच करने में जुटा हुआ है.

बारां में लापरवाह नर्स को 17 सीसी का नोटिस

वहीं, शाहबाद तहसील के कस्बा थाना क्षेत्र के देवरी कस्बे की आदर्श पीएससी पर प्रीमेच्योर डिलीवरी के दौरान प्रसूता और उसके नवजात शिशु की मौत का मामला सामने आने के बाद लोगों और ग्रामीणों ने पीएससी पर रात 9:30 बजे तक हंगामा कर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया था. परिजनों ने नर्स को हटाने और मुख्यमंत्री सहायता कोष से उचित सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर हंगामा किया था.

पढ़ें: जनजातीय क्षेत्र के विद्यार्थियों को निशुल्क मिलेगी तकनीकी शिक्षा, मंत्री सुभाष गर्ग ने क्या कहा सुनिए

परिजनों ने करीब 4 घंटे शव को नहीं उठाया प्रसूता के परिजनों और चिकित्सा विभाग के प्रशासन के बीच बातचीत शुरू हुई. तहसीलदार द्वारा नर्स को हटाने का आश्वासन और नियमानुसार संभव मदद करने का आश्वासन देने के बाद इस मामले पर सहमति बनी और परिजन महिला के शव को उठाकर घर ले गए. इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया.

इस मामले की विभागीय जांच करने जिला चिकित्साधिकारी डॉ.संपत नागर पीएससी पहुंचे. जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मामले की विभागीय जांच हर पहलू पर की जा रही है. लोगों ने जिस नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है, उस नर्स को 17 सीसी का नोटिस देकर देवरी पीएससी से हटाकर मंडी सेजन उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर एएनएम अंजना सहरिया को फिलहाल अस्थाई रूप से व्यवस्था हेतु लगाया गया है.

पढ़ें: बारां में ईदगाह से हटाया गया अतिक्रमण, पुलिस का भारी जाब्ता रहा तैनात

कस्बा थाना पीएससी पर वर्तमान में दो 104 एंबुलेंस हैं. कस्बा थाना पीएससी से एक एंबुलेंस को देवरी पीएससी पर लगाने के तत्काल आदेश दिया गया है और पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है. आरसीएचओ डॉ.जगदीश कुशवाहा, बीसीएमएचओ डॉ.भीम सिंह बागड़ी, दिलीप शर्मा पीएससी प्रभारी और राहुल राणा सहित पीएससी के चिकित्साकर्मी इस दौरान मौजूद रहे.

Intro:शाहबाद (बारां)

ईटीवी भारत की खबर का हुआ बड़ा असर शाहबाद तहसील के कस्बाथाना पुलिस थाना क्षेत्र की देवरी पीएससी पर प्रसूता और नवजात शिशु की मौत के मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था उसके बाद चिकित्सा प्रशासन हरकत में आया लापरवाह नर्स को 17 सीसी का नोटिस देकर उसे अस्पताल से हटाकर मडीसेजना गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया है चिकित्सा विभाग मामले की जांच करने में जुटा हुआ हैBody:शाहबाद तहसील के कस्बाथाना पुलिस थाना क्षेत्र के देवरी कस्बे की आदर्श पीएससी पर प्रीमेच्योर डिलीवरी के दौरान प्रसूता एवं उसके नवजात शिशु की मौत का मामला प्रकाश में आने के बाद लोगों व ग्रामीणों ने पीएससी पर रात्रि 9:30 बजे तक हंगामा कर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए नर्स को हटाने की एवं मृतक प्रसूता के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से उचित सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग को लेकर हंगामा किया। परिजनों ने करीब 4 घंटे शव को नहीं उठाया प्रसूता के परिजनों एवं प्रशासन चिकित्सा विभाग के बीच इस मामले को लेकर वार्तालाप के बाद तहसीलदार द्वारा नर्स को हटाने का आश्वासन व नियमानुसार संभव मदद करने का आश्वासन देने के बाद इस मामले पर सहमति बनने पर परिजनो ने महिला के शव को उठाकर घर ले जाकर महिला का अंतिम संस्कार किया। इस मामले की विभागीय जांच करने जिला चिकित्साधिकारी डॉ.सम्पत नागर पीएससी पर पहुंचे। जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मामले की विभागीय जांच हर पहलू पर की जा रही है। लोगों ने जिस नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है, उस नर्स को17 सीसी का नोटिस देकर देवरी पीएससी से हटाकर मंडी सेज़न उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर एएनएमअंजना सहरिया को फिलहाल अस्थाई रूप से व्यवस्था हेतु लगाया गया है। Conclusion:कस्बाथाना पीएससी पर वर्तमान समय में दो 104 एंबुलेंस है। कस्बाथाना पीएससी से एक एंबुलेंस को देवरी पीएससी पर लगाने के तत्काल आदेश किये है।तथा पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। आरसीएचओ डॉ.जगदीश कुशवाहा, बीसीएमएचओ डॉ.भीम सिंह बागड़ी, दिलीप शर्मा पीएससी प्रभारी,राहुल राणा सहित पीएससी के चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे।

वाइट डॉक्टर संपतराज नागर जिला चिकित्सा अधिकारी बारा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.