अंता (बारां). अंता में 16 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 129 नामांकन भरे गए. जिनमें सर्वाधिक 13 नामांकन रातड़िया में और सबसे कम तीन तीन नामांकन सोरसन व बिजोरा ग्राम पंचायत में भरे गए हैं. दूसरी ओर 16 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 70 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 114 वार्डों के 43 हजार 173 मतदाता मतदान करेंगे.
अंता पंचायत समिति की 16 ग्राम पंचायतों में सरपंच के पद को लेकर 129 प्रत्यशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं. सरपंच पद के चुनाव को लेकर ग्राम पंचायतों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, लेकिन इस दौरान कोरोना जैसी भयंकर महामारी को देखते हुए आमजन में खौफ भी नजर आ रहा है. ऐसे में आमजन मास्क का प्रयोग करते हुए सोशल डिस्टेंस की भी पालना करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एसडीओ किशनगंज रजत विजयवर्गीय, तहसीलदार नवनंद सिंह और विकास अधिकारी मजहर इमाम ने नामांकन केंद्रों पर पहुंच कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल की. साथ पोलिंग पार्टी के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें. बारांः गांव की सरकार के लिए 16 ग्राम पंचायतों में सरपंच प्रत्यशियों ने भरे नामांकन
दूसरी ओर नामांकन केंद्रों पर कोरोना को देखते हुए सैनिटाइजर और टेम्प्रेचर मशीन का इंतजाम किया गया है. जिससे तापमान नापा जा रहा है. बता दें कि अंता पंचायत समिति की 8 ग्राम पंचायतों में पहले ही चुनाव हो चुके हैं. बाकी के 16 ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर शनिवार को 129 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे गए हैं.