बांसवाड़ा. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की ओर से मंगलवार को विद्या भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में जिला युवा सम्मेलन आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत रहे. इस दौरान एसपी ने युवाओं से ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग का आह्वान किया.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र संगठन के उपनिदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित ने की. इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शेखावत ने अपने संबोधन में युवाओं से ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग का आह्वान किया. साथ ही शेखावत ने कहा कि ग्रामीण स्कूलों में क्या-क्या गतिविधियां हो रही है. इस पर उन्हें अपने मंडल के जरिए मॉनिटरिंग करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने पुलिस द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में झोलाछाप लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बारे में भी जानकारी दी.
यह भी पढ़ें. पंचायत चुनाव : अप्रवासी भारतीयों के नाम से फर्जी वोटिंग, शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण
वहीं एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे एक्शन प्लान को पूरे राज्य में चलाया जा रहा है. एसपी ने दोपहिया वाहन संचालन के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगाए जाने का भी आग्रह किया है. उपनिदेशक राजपुरोहित ने कहा कि युवा केंद्र के जरिए जिले में किए जाने वालों का एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है. इसे शीघ्र ही किस प्रकार इंप्लीमेंट किया जाना है, इसकी प्लानिंग तैयार की जा रही है. समारोह के अंत में करीब 24 से अधिक लोगों को हेलमेट प्रदान किए गए.