ETV Bharat / state

हत्या का खुलासाः सवा लाख में नाते लाया पत्नी, रकम नहीं चुका पाया तो जेवर के लालच में चाची को उतार दिया मौत के घाट - banswara news

बांसवाड़ा में 14 फरवरी को हुई महिला की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वो नाते में बीवी लेकर आया था, जिसके पैसे चुकाने के लिए गहनों के लालच में उसने चाची की हत्या कर दी.

बांसवाड़ा न्यूज, banswara news
वर के लालच में चाची को उतार दिया मौत के घाट
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 11:38 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के अरथुना थाना इलाके में मवेशी चराने गई एक महिला की सिर कुचलकर की गई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बता दें कि घटना के दिन से ही एक निकट रिश्तेदार युवक गायब था, जिसे पुलिस ने रडार पर लिया तो उसने सब उगल दिया और उसने अपनी चाची की हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया.

जेवर के लालच में चाची को उतार दिया मौत के घाट
मामला 14 फरवरी का है, जबा ऑड ग्राम पंचायत के ऑडवा गांव की 43 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी सोहन खाट मवेशी चराने गई थी. शाम को घर नहीं लौटी तो परिजन तलाश में निकल पड़े और जंगल में उसकी रक्तरंजित लाश पाई गई.

उसका सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था. संभवतया पत्थर से कुचल कर उसे मौत के घाट उतारा गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण मीणा ने थानाधिकारी हरिशंकर और साइबर सेल के प्रवीण सिंह कांस्टेबल महेंद्र कुमार प्रकाश भीम चंद आदि की टीम गठित कर जांच के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मिसिंग लोगों को लिया दायरे में
पुलिस ने अनुसंधान के दौरान गांव से मिसिंग लोगों के बारे में पूछताछ शुरू की. इस दौरान सामने आया कि मृतका के जेठ का लड़का सोमेश्वर उर्फ सोमा घटना के बाद से ही गायब है. 14 फरवरी को घटना के बाद परिजन की तलाश के लिए घर से निकले लेकिन, सोमा उनके साथ नहीं गया.

पढ़ेंः जोधपुरः पुलिस ने खेत में दबिश देकर अफीम के 355 पौधे नष्ट किए

ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान भी सोमा गायब था. उसकी इस हरकत को शक के दायरे में लेते हुए आखिरकार पुलिस ने खोजबीन के बाद उसे दबोच लिया और पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया.
चुकानी थी पत्नी के नाते की रकम

आरोपी सोमेश्वर ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि वह आनंदपुरी थाना क्षेत्र की एक महिला को सवा लाख रुपए में नाते लाया था. जहां उसने 30,000 महिला के परिजनों को दे दिए लेकिन, बाकी की रकम का जुगाड़ नहीं हो पा रहा था. उसकी चाची लक्ष्मी हमेशा जेवर पहने रहती थी. उन गहनों की लालच में 14 फरवरी को मवेशी चराने गई चाची लक्ष्मी पर नजर रखी और अकेली देखकर जंगल में उससे हाथापाई की और उसे खाई में धकेल दिया.

पढ़ें: दलित युवकों से मारपीट का मामला गरमाया, पूनिया ने कहा- प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था फेल

यही नहीं पहचान छुपाने के लिए उसने पत्थर से लक्ष्मी का चेहरा कुचल दिया बाद में पैरों और गले के जेवर और कानों के टॉप्स निकालकर वहां से भाग गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद मिसिंग के आधार पर हमने मृतका के भतीजे सोमेश्वर को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया. उसे न्यायालय से रिमांड पर लिया गया है और लूटे गए जेवर बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.

बांसवाड़ा. जिले के अरथुना थाना इलाके में मवेशी चराने गई एक महिला की सिर कुचलकर की गई हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बता दें कि घटना के दिन से ही एक निकट रिश्तेदार युवक गायब था, जिसे पुलिस ने रडार पर लिया तो उसने सब उगल दिया और उसने अपनी चाची की हत्या करने का गुनाह कबूल कर लिया.

जेवर के लालच में चाची को उतार दिया मौत के घाट
मामला 14 फरवरी का है, जबा ऑड ग्राम पंचायत के ऑडवा गांव की 43 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी सोहन खाट मवेशी चराने गई थी. शाम को घर नहीं लौटी तो परिजन तलाश में निकल पड़े और जंगल में उसकी रक्तरंजित लाश पाई गई.

उसका सिर बुरी तरह से कुचला हुआ था. संभवतया पत्थर से कुचल कर उसे मौत के घाट उतारा गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण मीणा ने थानाधिकारी हरिशंकर और साइबर सेल के प्रवीण सिंह कांस्टेबल महेंद्र कुमार प्रकाश भीम चंद आदि की टीम गठित कर जांच के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
मिसिंग लोगों को लिया दायरे में
पुलिस ने अनुसंधान के दौरान गांव से मिसिंग लोगों के बारे में पूछताछ शुरू की. इस दौरान सामने आया कि मृतका के जेठ का लड़का सोमेश्वर उर्फ सोमा घटना के बाद से ही गायब है. 14 फरवरी को घटना के बाद परिजन की तलाश के लिए घर से निकले लेकिन, सोमा उनके साथ नहीं गया.

पढ़ेंः जोधपुरः पुलिस ने खेत में दबिश देकर अफीम के 355 पौधे नष्ट किए

ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान भी सोमा गायब था. उसकी इस हरकत को शक के दायरे में लेते हुए आखिरकार पुलिस ने खोजबीन के बाद उसे दबोच लिया और पूछताछ की तो उसने अपराध कबूल कर लिया.
चुकानी थी पत्नी के नाते की रकम

आरोपी सोमेश्वर ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया कि वह आनंदपुरी थाना क्षेत्र की एक महिला को सवा लाख रुपए में नाते लाया था. जहां उसने 30,000 महिला के परिजनों को दे दिए लेकिन, बाकी की रकम का जुगाड़ नहीं हो पा रहा था. उसकी चाची लक्ष्मी हमेशा जेवर पहने रहती थी. उन गहनों की लालच में 14 फरवरी को मवेशी चराने गई चाची लक्ष्मी पर नजर रखी और अकेली देखकर जंगल में उससे हाथापाई की और उसे खाई में धकेल दिया.

पढ़ें: दलित युवकों से मारपीट का मामला गरमाया, पूनिया ने कहा- प्रदेश सरकार की प्रशासनिक व्यवस्था फेल

यही नहीं पहचान छुपाने के लिए उसने पत्थर से लक्ष्मी का चेहरा कुचल दिया बाद में पैरों और गले के जेवर और कानों के टॉप्स निकालकर वहां से भाग गया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद मिसिंग के आधार पर हमने मृतका के भतीजे सोमेश्वर को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल कर लिया. उसे न्यायालय से रिमांड पर लिया गया है और लूटे गए जेवर बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.