घाटोल(बांसवाड़ा ). मोटागांव थाना क्षेत्र के देलवाडा में बीते चार सितम्बर को एक पुराने घर में प्रेमी युगल के शिव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी. वहीं इस पूरे घटना को बुनकर समाज और मृतक के परिजन किसी की साजिश बता रहे है. ऐसे में उनका कहना है कि इस पूरे मामले की गहनता से जांच की जाए. इसी कड़ी में अपने मांगों को लेकर उपखण्ड अधिकारी दिनेश मंडोवर को ज्ञापन भी सौपा.
ज्ञापन में समाज के लोगो ने बताया कि वारदात से पूर्व मृतक करन उदयपुर में था, जिसे गाँव में बुलाया गया था या फिर वह खुद आया इसकी पुष्टि नही हुई है. वहीं मृतक करण के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जाए. घटनास्थल वाले स्थान की उचाई और दोनों मृतकों की लम्बाई को देख यह अनुमान लगाया जा सकता है कि उस स्थान पर फंदे से लटकर आत्महत्या नही हो सकती है.
पढ़े: जयपुर: नाबालिगों से छेड़छाड़ करने वाले अभियुक्तों को 3 साल कारावास
वहीं घटना की रात के सासीटावी फुटेज में चार बजे से पांच के करीब मोटरसाइकिल घटना स्थल की ओर जाती हुई दिखाई दे रही है. जिसमे दो मोटरसाइकिल पर शव लटके होते हुए प्रतीत हो रहे है. जिसके आधार पर मृतक के परिजन और समाज के लोग इसे प्लानिंग के अनुसार हत्या कर, इसे आत्महत्या का रुप देने के लिए लटकाया जाना बता रहे है.
इस वारदात को लेकर समाज के लोगो में भारी रोष है. बुनकर समाज ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर हत्याकांड की वारदात का खुलासा करने मांग की है.
गौरतलब है कि चार सितंबर को देलवाड़ा मे एक सुनसान से मकान में प्रेमी युगल के शव फंदे से मिले थे. वहीं घटना स्थल पर पुलिस को शव के पास से मोबाइल, बाईक और अन्य सामान मिले थे. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया था. घटना को लेकर दोनों मृतकों के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया था.
इस घटना के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज वायरल होता है. जिसमे पांच बाइक घटना वाली रात घटना स्थल की और जाती है. जिसमे से दो बाईक पर शव होना प्रतीत होता है. लेकिन वारदात के इतने दिन बाद भी पुलिस द्वारा कार्यवाही में कोई अहम जांच नहीं की गई है.