कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). राजस्थान में पंचायती राज चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रथम चरण का मतदान जारी है. कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की 51 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया. ग्रामीण बढ़-चढ़कर मतदान करने पहुंच रहे हैं. साथ ही महिलाएं भी भारी संख्या में मतदान करने पहुंच रही हैं. 3 बजे तक 49.92 फीसदी मतदान हो चुका है. इस दौरान कुशलगढ़ विधायक रमीला खड़िया ने भी अपनी गृह ग्राम पंचायत पोटलिया में मतदान किया.
प्रशासन ने इस प्रथम चरण के चुनाव के लिए 140 पोलिंग बूथ बनाए हैं. मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. चुनाव के लिए 23 जोनल मजिस्ट्रेट और 51 आरओ की भी नियुक्ति की गई है, जो ईवीएम मशीन और रिजर्व मशीनों की निगरानी कर रहे हैं.
सभी 140 बूथों पर शांतिपूर्वक मतदान जारी है. महिला और पुरुष की अलग-अलग कतार बनाई गई है. 3 बजे तक 49.92 फीसदी मतदान हो चुका है. इस दौरान कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने भी अपनी गृह ग्राम पंचायत पोटलिया में मतदान किया.
यह भी पढ़ें- पंचायतीराज चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटेंगे : पुलिस अधीक्षक
कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दो चरणों में पंचायती राज चुनाव हो रहे हैं, उसमें प्रथम चरण में कुशलगढ़ पंचायत समिति के 51 ग्राम पंचायतों में यह चुनाव हो रहे हैं. यहां पर 380 उम्मीदवार सरपंच के लिए और 785 उम्मीदवार वार्ड पंच के लिए चुनावी मैदान में है.