बांसवाड़ा. विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांडे अपने तीन दिवसीय वागड़ प्रवास कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बांसवाड़ा पहुंचे. यहां परिषद द्वारा चलाए जा रहे शैक्षिक प्रकल्प का जायजा लेने के बाद उन्होंने भारत माता मंदिर में पत्रकारों से वार्ता की.
परांडे ने कहा कि राम जन्मभूमि विवाद खत्म हो गया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद यह मामला शांति से निपट गया. इस खुशी को परिषद अब उत्सव के रूप में मनाएगी. इसके तहत 25 मार्च वर्ष प्रतिपदा से हनुमान जयंती 7 अप्रैल तक देशभर में राम उत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने सीएए को लेकर कहा कि यह प्रताड़ित अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को नागरिकता देने का कानून है ना की किसी की नागरिकता छीनने वाला कानून है.
पढ़ें: नागौर: श्रीरामदेव पशु मेले में शख्स ने प्रतियोगिता में शामिल नहीं करने का लगाया आरोप
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राम मंदिर समाज के लोगों के सहयोग से बनाए जाना चाहिए. यह लोगों की आस्था का विषय है और सरकार को इसके रास्ते में आने वाली अर्चना को खत्म करने तक अपनी भूमिका रखनी चाहिए. इस मौके पर परिषद के केंद्रीय पदाधिकारी रामस्वरूप महाराज जिला उपाध्यक्ष महेश उपाध्याय और भारत माता मंदिर के पदाधिकारी पंकज मालोत भी मौजूद थे.