घाटोल (बांसवाड़ा). वैष्णव समाज के तत्वावधान में शिवशक्ति परिसर पर इस साल नवरात्रि में गरबों का आयोजन नहीं किया जाएगा. 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रि महोत्सव की तैयारी को लेकर कस्बे के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में वैष्णव (विष्णु) समाज की बैठक हुई.
ये बैठक समाज अध्य्क्ष संजय बसेर की अध्यक्षता, महामंत्री राजेन्द्र सोनी के मुख्य आतिथ्य, हीरालाल पंचाल, सुरेश मेहता, ललित व्यास, प्रकाश पंचाल, खेमचंद पाटीदार, नारायणलाल प्रजापत के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई. बैठक में कोरोना वैश्विक महामारी के कारण पहली बार इस साल नवरात्रि में गरबों का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया.
पढ़ें- बांसवाड़ा: घाटोल में जमीनी विवाद के दौरान पिता के बाद अब बेटे की मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि 17 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि महोत्सव के मुहूर्त में घट स्थापना की जाएगी. इसके बाद प्रतिदिन मंदिर में दुर्गा शप्तशती का पाठ किया जाएगा और 24 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी का महायज्ञ होगा. इस साल विजयादशमी पर्व पर होने वाला रावण दहन कार्यक्रम भी निरस्त किया गया. मन्दिरों में विशेष साज-सज्जा, रंग-रोगन होगा. नवरात्रि के दिनों में प्रतिदिन महाआरती भी होगी.