बांसवाड़ा. आज से बांसवाड़ा के बाजारों में भी अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके तहत सुबह से ही बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल दी है. इलेक्ट्रॉनिक आइटम हो, खेल के सामान के साथ अन्य प्रकार की दुकानें भी खुली हैं. पान की दुकान, चाय की थड़ी या व अन्य छोटे-मोटे सामान बेचने वालों ने भी अपनी दुकानें खोल दी हैं.
बांसवाड़ा के बाजारों में सुबह से लेकर केवल 11:00 बजे तक ही दुकानें खुलने की छूट दी गई है. ऐसे में दुकानदारों को अब ग्राहकों का इंतजार है. हालांकि किराना और परचून की दुकानों पर सुबह से ही लोगों की आवाजाही शुरू हो जाती है. विशेषकर थोक विक्रेताओं के यहां क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में दुकानदार आते हैं वह सामान खरीद कर ले जाते हैं.
पढ़ें: Modified Lockdown : शर्तों के साथ राजस्थान में आज से मिनी अनलॉक! जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद
बांसवाड़ा के मोहन कॉलोनी कलेक्ट्रेट के आसपास गांधी मूर्ति आजाद चौक पिपली चौक कस्टम चौराहा व अन्य सभी जगह पर धीरे-धीरे बाजार खुलने लगे हैं. स्वर्ण आभूषण की दुकान हो या फिर स्टेशनरी की सभी जगह एक जैसा माहौल है. ग्राहक नदारद है और सफाई का काम चल रहा है. इधर, जिला प्रशासन सख्ती के मूड में है और सुबह से ही एसडीएम पर्वत सिंह चुंडावत और डीएसपी गजेंद्र सिंह राव पुलिस कंट्रोल रूम में बैठे हुए हैं.
इसके साथ ही नगर परिषद और पुलिस का जाप्ता भी बुलाया है. नगर परिषद आयुक्त प्रभु लाल भाबोर ने बताया की शहर में कार्रवाई के लिए टीमें बनाई जा रही हैं. बिना अनुमति जो भी दुकान खुली मिलेंगी उन्हें सीज किया जाएगा. यदि किसी दुकान पर भीड़ मिली तो उसका चालान काटा जाएगा. इसके लिए कलेक्टर ने भी आदेश दिए हैं.
सीकर के नीमकाथाना में 46 दिन बाद बाजार खुले
सीकर. जिले के नीमकाथाना में करीब डेढ़ माह बाद बाजारों में रौनक देखने को मिली. सुबह 6 बजे बाजार खुलने शुरू हुए जो 11 बजे तक खुले. बुधवार को अनलॉक के साथ नीमकाथाना के संपूर्ण बाजार सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक खुले रहे दुकानें खोलने पर एक तरफ दुकानदारों में खुशी थी तो वहीं दूसरी तरफ ग्राहक को नहीं होने से दुकानदारों में निराशा देखने को मिली. नीमकाथाना में कपड़ा गहने कॉस्मेटिक सहित सभी प्रकार की दुकानें खोली गईं. वहीं 11 बजते ही पुलिस प्रशासन ने दुकानें बंद करवा दीं. उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल, डीवाईएसपी गिरधारी लाल शर्मा जाप्ता के साथ बाजार का दौरा करते रहे और दुकानदारों को गाइडलाइन की पालना करवाने के लिए उनसे अपील की गई.