बांसवाड़ा. जिले के रतन टोरी क्षेत्र में रविवार को दो बाइकों की भिड़ंत में जीजा और साले की मौत हो गई. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला का महात्मा गांधी अस्तपाल में इलाज जारी है.
नवा ग्राम निवासी रतू ने बताया कि गांव के रहने वाले कमजी अपने बहन और बहनोई के साथ नवागांव से अपने गांव छपरा लौट रहा था. इस दौरान रतन टोरी गांव में शाम करीब 5 बजे दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. इस घटना में छपरा निवासी राकेश, पत्नी वर्षा और नवा गांव निवासी कमजी गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल होने के बाद तीनों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद घायलों को महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. महात्मा गांधी अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने जीजा राकेश और साले कमजी को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पत्नी वर्षा को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है.
पढ़ेंः Road Accident in Banswara : बस ने बाइक सवार तीन लड़कों को कुचला, ड्राइवर फरार
कल कराया जाएगा पोस्टमार्टमः अस्पताल चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. साथ ही इसकी सूचना आनंदपुरी थाने को भी भेज दी गई है. चौकी प्रभारी ने बताया कि परिजन जो रिपोर्ट देंगे उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि सोमवार को शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा. चौकी प्रभारी ने बताया कि हादसे के कारणों को लेकर जांच की जा रही है.