ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 111

बांसवाड़ा में शुक्रवार को कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 111 हो गई है. नए पॉजिटिव मामले में मुंबई से बांसवाड़ा लौटा युवक भी शामिल है.

Banswara news, corona positive, corona virus
बांसवाड़ा में कोरोना के 2 नए पॉजिटिव केस
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 9:42 AM IST

बांसवाड़ा. जिले में शुक्रवार को कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 48 घंटे में 5 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो हुई है. हालांकि नए रोगियों में अधिकांश बाहर से आने वाले लोग शामिल है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में पाए गए 2 कोरोना पॉजिटिव के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 111 हो गई है.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में 615 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 8 की मौत, कुल आंकड़ा 27789

महात्मा गांधी चिकित्सालय की लैब द्वारा शुक्रवार देर शाम को 341 लोगों की सैंपल रिपोर्ट जारी की गई है, जिनमें से दो रोगी संक्रमित पाए गए हैं. प्रतापपुर के गोसाई का पारडा निवासी 35 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. चिकित्सा विभाग द्वारा निकाली गई हिस्ट्री में उसके मुंबई से आने की जानकारी सामने आई है. यह युवक 2 जुलाई को मुंबई गया था और 12 जुलाई को अपने घर लौटा था.

वहीं मुंबई से लौटने के बाद युवक होम क्वॉरेंटाइन था. शंका के आधार पर चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा सैंपल लिया गया. वहीं राहत की बात यह है कि मुंबई से लौटने के बाद से युवक होम क्वॉरेंटाइन था. ऐसे में अन्य लोगों के संपर्क में आने की संभावना कम है. वहीं जांच रिपोर्ट में कुशलगढ़ का एक 10 वर्षीय बालक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

यह भी पढ़ें- रणदीप सुरजेवाला और महेश जोशी सहित कई लोगों के खिलाफ भाजपा ने थाने में दिया परिवाद

इससे पहले बच्चे के दादा-दादी भी संक्रमित निकले थे. वहीं संक्रमण की आशंका में परिवार के लोगों की सैंपलिंग की गई थी. कुशलगढ़ में एक ही परिवार की तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद चिकित्सा विभाग के कान एक बार फिर खड़े हो गए है. इसके लिए कस्बे में एक बार फिर से सर्वे शुरू किया जा रहा है.

बांसवाड़ा. जिले में शुक्रवार को कोरोना के 2 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले 48 घंटे में 5 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो हुई है. हालांकि नए रोगियों में अधिकांश बाहर से आने वाले लोग शामिल है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में पाए गए 2 कोरोना पॉजिटिव के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 111 हो गई है.

यह भी पढ़ें- प्रदेश में 615 नए कोरोना पॉजिटिव केस, 8 की मौत, कुल आंकड़ा 27789

महात्मा गांधी चिकित्सालय की लैब द्वारा शुक्रवार देर शाम को 341 लोगों की सैंपल रिपोर्ट जारी की गई है, जिनमें से दो रोगी संक्रमित पाए गए हैं. प्रतापपुर के गोसाई का पारडा निवासी 35 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. चिकित्सा विभाग द्वारा निकाली गई हिस्ट्री में उसके मुंबई से आने की जानकारी सामने आई है. यह युवक 2 जुलाई को मुंबई गया था और 12 जुलाई को अपने घर लौटा था.

वहीं मुंबई से लौटने के बाद युवक होम क्वॉरेंटाइन था. शंका के आधार पर चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा सैंपल लिया गया. वहीं राहत की बात यह है कि मुंबई से लौटने के बाद से युवक होम क्वॉरेंटाइन था. ऐसे में अन्य लोगों के संपर्क में आने की संभावना कम है. वहीं जांच रिपोर्ट में कुशलगढ़ का एक 10 वर्षीय बालक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

यह भी पढ़ें- रणदीप सुरजेवाला और महेश जोशी सहित कई लोगों के खिलाफ भाजपा ने थाने में दिया परिवाद

इससे पहले बच्चे के दादा-दादी भी संक्रमित निकले थे. वहीं संक्रमण की आशंका में परिवार के लोगों की सैंपलिंग की गई थी. कुशलगढ़ में एक ही परिवार की तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसके बाद चिकित्सा विभाग के कान एक बार फिर खड़े हो गए है. इसके लिए कस्बे में एक बार फिर से सर्वे शुरू किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.