ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को सुलाई मौत की नींद, खुद भी फंदे पर झूली - महिला ने की खुदकुशी

बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में एक महिला ने अपने दोनों बच्चों को मौत की नींद सुलाकर खुद भी फांसी के फंदे से झूल गई. फिलहाल, कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मामले में पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है.

बांसवाड़ा समाचार, banswara news
महिला समेत दो बच्चों की मौत
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 10:43 PM IST

बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ इलाके से निर्दयता का एक मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुला दिया और खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई. आसपास के लोगों ने जब बच्चों को बाहर नहीं देखा तो उसके घर पहुंचे और वहां का नजारा देख लोग दंग रह गए. इस दौरान दोनों बच्चे खाट पर पड़े थे और वहीं महिला फंदे से लटकी हुई मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को लेकर बांसवाड़ा आई. वहीं, मंगलवार को उनके परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

फिलहाल, गांव में सन्नाटा पसरा है. क्योंकि, ससुराल पक्ष के अधिकांश लोग गांव छोड़ भाग निकले है. वहीं, पीहर पक्ष भी मौके पर पहुंच गया है. यह घटना मध्य प्रदेश की बॉर्डर पर स्थित पातापुर गांव की बताई जा रही है. सोमवार सुबह आशीष के बच्चे घर से बाहर नहीं निकले तो परिजनों के अलावा आसपास के लोग कारण जानने उसके घर पहुंच गए.

पढ़ें- धौलपुर: कट्टे की नोक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पीड़िता ने की आत्महत्या

इस दौरान झोपड़ी का दरवाजा बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया. जैसे ही लोग अंदर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर लोग सन्न रह गए. आशीष की पत्नी 28 वर्षीय पारी फंदे पर झूल रही थी. वहीं, उसके दोनों बच्चे 4 वर्षीय आनंद और 7 वर्षीय की अलका खाट पर सोए मिले. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल संबंधित पुलिस थाने की चौकी पर दी. इस पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार भी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

थाना प्रभारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में दोनों ही बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर अलका द्वारा खुद भी फांसी लगाए जाने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बच्चों को चावल खिलाए गए थे. संभवना है कि चावल में ही कोई जहरीला पदार्थ मिलाया गया हो. मृतका का पति पिछले डेढ़ साल से कुवैत में है और अलका अपने दोनों बच्चों के साथ सास-ससुर से भी अलग झोपड़ी में रह रही थी. सामने ही उसके दो देवर भी रहते हैं. लेकिन वह भी बड़ौदा में मजदूरी कर रहे हैं. फिलहाल, कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मामले में पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है.

बांसवाड़ा. जिले के कुशलगढ़ इलाके से निर्दयता का एक मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को मौत की नींद सुला दिया और खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गई. आसपास के लोगों ने जब बच्चों को बाहर नहीं देखा तो उसके घर पहुंचे और वहां का नजारा देख लोग दंग रह गए. इस दौरान दोनों बच्चे खाट पर पड़े थे और वहीं महिला फंदे से लटकी हुई मिली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को लेकर बांसवाड़ा आई. वहीं, मंगलवार को उनके परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

फिलहाल, गांव में सन्नाटा पसरा है. क्योंकि, ससुराल पक्ष के अधिकांश लोग गांव छोड़ भाग निकले है. वहीं, पीहर पक्ष भी मौके पर पहुंच गया है. यह घटना मध्य प्रदेश की बॉर्डर पर स्थित पातापुर गांव की बताई जा रही है. सोमवार सुबह आशीष के बच्चे घर से बाहर नहीं निकले तो परिजनों के अलावा आसपास के लोग कारण जानने उसके घर पहुंच गए.

पढ़ें- धौलपुर: कट्टे की नोक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पीड़िता ने की आत्महत्या

इस दौरान झोपड़ी का दरवाजा बंद था. काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने दरवाजा तोड़ दिया. जैसे ही लोग अंदर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर लोग सन्न रह गए. आशीष की पत्नी 28 वर्षीय पारी फंदे पर झूल रही थी. वहीं, उसके दोनों बच्चे 4 वर्षीय आनंद और 7 वर्षीय की अलका खाट पर सोए मिले. ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल संबंधित पुलिस थाने की चौकी पर दी. इस पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार भी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

थाना प्रभारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में दोनों ही बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर अलका द्वारा खुद भी फांसी लगाए जाने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बच्चों को चावल खिलाए गए थे. संभवना है कि चावल में ही कोई जहरीला पदार्थ मिलाया गया हो. मृतका का पति पिछले डेढ़ साल से कुवैत में है और अलका अपने दोनों बच्चों के साथ सास-ससुर से भी अलग झोपड़ी में रह रही थी. सामने ही उसके दो देवर भी रहते हैं. लेकिन वह भी बड़ौदा में मजदूरी कर रहे हैं. फिलहाल, कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. मामले में पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.