कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). कुशलगढ़ थाना क्षेत्र में बेशकीमती मैग्नीज की तस्करी का मामला सामने आया हैं. पुलिस की स्पेशल टीम और कुशलगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मंगलवार सुबह कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के अंतिम छोर एमपी बॉर्डर से सटे भैरु पछाड़ घाट पर मैग्नीज से भरा ट्रक जब्त किया.
हालांकि,भनक लगने पर तस्कर ट्रक छोड़ भाग गए. मैग्नीज कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव टिम्बामहुड़ी और सज्जनगढ़ क्षेत्र के हैजामाल से तस्करी कर मध्यप्रदेश के मेघनगर ले जाने की आशंका हैं. जब्त 30 टन मैग्नीज की बाजार में कीमत 5 लाख के करीब आंकी जा रही हैं. थानाधिकारी हनुवंतसिंह सिसोदिया ने बताया कि सूचना मिली की मैग्नीज से भरा ट्रक अवैध तरीके से मध्यप्रदेश ले जाया जा रहा हैं. इस पर डीएसपी संदीप सिंह शक्तावत, ड़ीएसटी प्रभारी हनुवंतसिंह सिसोदिया की संयुक्त टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
पढ़ेंः Exclusive: MANREGA में समय पर अपना हिस्सा नहीं दे रहा केंद्र : बामनिया
जहां सड़क किनारे एक ट्रक खड़ी नजर आई. तस्कर पहले ही ट्रक छोड़ कर भाग गए थे. ट्रक में भारी मात्रा में मैग्नीज भरी हुई थी. इस पर खनन विभाग को सूचना दी गई. जानकारी के अनुसार तस्करों की ट्रक खराब हो गई थी इसी बीच किसी को ट्रक में मैग्नीज भरे होने की भनक लगी. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
गौरतलब है कि प्रदेश में एकमात्र मैग्नीज की खदान बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ थाना क्षेत्र के टिम्बामहुड़ी, सज्जनगढ़ क्षेत्र में है. कालाखुटा में फिलहाल 10 हेक्टेयर में एक खदान आवंटित हैं. लेकिन इसकी आड़ में कई जगह मैग्नीज का अवैध तरीके से दोहन कर तस्करी की जा रही है.