बांसवाड़ा. प्रदेश के जनजाति बहुल जिलों की खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को कॉलेज ग्राउंड में हुआ. इस प्रतियोगिता की शुरुआत की घोषणा पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत और अधिक जिला कलेक्टर नरेश बुनकर ने की. बता दें कि इस प्रतियोगिता का समापन 2 दिसंबर को होगा.
शक्ति राज्य स्तरीय जनजाति वर्ग की प्रतियोगिता में उदयपुर, डूंगरपुर, बारां, बांसवाड़ा प्रतापगढ़ और सिरोही के जनजाति खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इसमें जनजाति इलाकों में प्रचलित आठ प्रकार के खेलों कबड्डी, खो-खो, हॉकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, फुटबॉल आदि शामिल है. प्रतियोगिता की शुरुआत समारोह के साथ हुई.
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शेखावत ने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि हार में ही जीत है अपने प्रयास जारी रखें. बाद में अतिथियों ने फील्ड में जाकर खिलाड़ियों से परिचय लिया.
पढ़ें- 60 प्रतिशत कर्मचारियों की उम्र 50 से पार, 80 फीसदी ने थामा वीआरएस का दामन
जिला खेल अधिकारी धनेश्वर मईडा के अनुसार इस प्रतियोगिता में लगभग 500 से 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उनके रहन-सहन, खान-पान आदि की माकूल व्यवस्था की गई है. प्रतियोगिता का समापन 2 दिसंबर को होगा. इस दौरान आठ प्रकार की प्रतियोगिताएं होगी. इसके लिए विभिन्न खेल विशेषज्ञ भी बुलाए गए हैं जिनकी सेवाएं ली जा रही है.