बांसवाड़ा. शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर रतलाम मार्ग स्थित गैमन पुलिया पर दो ट्रेलर की भिड़ंत के बाद माही नदी में ट्रेलर का शाम तक कोई पता नहीं चला. पुलिस घंटों बाद पुलिया पर झूलते दूसरे ट्रेलर को शिफ्ट करवाने में कामयाब रही. इस दौरान बांसवाड़ा रतलाम राजमार्ग यातायात की दृष्टि से बंद रहा. पुलिया के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतार लग गई.
दुर्घटना की सूचना के तुरंत बाद पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. क्विक रिस्पांस टीम के अलावा एसटीआरपी टीम को भी बुला लिया गया. जिला कलेक्टर अंतर सिंह भी मौके पर पहुंच गए और तीन क्रेन मौके पर मंगवाई गई. लेकिन टेलर के पिछले पहिए टूट कर नदी की ओर झूल रहे थे. इस दौरान इस मार्ग को यातायात की दृष्टि से बंद कर दिया गया. घंटों प्रयास के बाद आखिरकार झूलते हुए ट्रेलर को साइड में कर दिया गया. शाम 5 बजे के बाद उक्त मार्ग को यातायात के लिए खोला गया.
पढ़ें- तिहाड़ में ही रहेंगे पी चिदंबरम, हाई कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की
वहीं, नदी में दुर्घटना स्थल के आस-पास सीडीआरएफ और स्थानीय नाविकों की मदद से नदी में गिरे ट्रेलर की तलाश का अभियान चलाया गया. करीब एक दर्जन टीमों की मदद से ट्रेलर की तलाश की गई लेकिन सूर्यास्त होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को बंद करना पड़ा.
करीब 40 फीट गहराई में
पता चला है कि नदी में गिरा ट्रेलर सीमेंट से भरा हुआ था. इस कारण जैसे-जैसे समय बीतता गया ट्रेलर गहराई में उतरता गया. एचडीआर की टीमें और गोताखोर बार-बार पानी में डुबकी मारते रहे, लेकिन टेलर का पता नहीं चल पाया. सूत्रों के अनुसार ट्रेलर करीब 40 फीट गहराई में चला गया है जबकि गहराई में तलाश के लिए आवश्यक संसाधन नहीं है. ऐसे में रेस्क्यू ऑपरेशन अंततः बंद करना पड़ा.
आमने-सामने की भिड़ंत
हालांकि पुलिस अधिकारी भी दुर्घटना को लेकर असमंजस में थे लेकिन मामले से संबंधित कड़ियों को जोड़ने के बाद प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि दुर्घटना में दोनों ही ट्रेलर आमने सामने टकराए थे. बांसवाड़ा की ओर से जा रहे ट्रेलर की सामने से आ रहे ट्रेलर से भिड़ंत हो गई और स्पीड में होने के कारण चालक संभवत कंट्रोल खो बैठा और सीधा नदी में जा गिरा. पुलिस की ओर से प्रारंभिक जांच में जिस समय दुर्घटना होना बताया जा रहा है उसके आस-पास के टाइमिंग के दौरान टोल नाके से एक ट्रेलर का निकलना सामने आ रहा है.
पढ़ें- गुजरात के अंबाजी के पास बस पलटी, 21 लोगों की मौत
उक्त ट्रेलर शाम तक रतलाम मार्ग से टोल नाके तक नहीं पहुंचा. ऐसे में उसी टेलर के नदी में गिरने की आशंका व्यक्त की जा रही है. पुलिस की जांच में उसमें चालक के होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, पुलिया पुर झूलते ट्रेलर के ड्राइवर और कंडक्टर दुर्घटना के बाद मौके से भाग निकले.
बता दें कि पुलिस ट्रेलर नंबर के आधार पर उसके मालिक तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. उसके बाद ही दुर्घटना के बारे में कोई वास्तविक स्थिति सामने आ पाएगी. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन मंगलवार सुबह फिर शुरू होने की संभावना है. जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार ट्रेलर मे कितने लोग सवार थे फिलहाल इस बारे में बताना मुश्किल है.