भिवाड़ी (अलवर). तिजारा विधायक संदीप यादव के भतीजे की शादी कम उम्र होने का विवाद सामने आया है. बताए जाने की खबर का खंडन करते हुए तिजारा विधायक कैमरे के सामने आए और अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उन्होंने मामले की जानकारी मिलने के बाद संबंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाए है. जिसमें जन्मतिथि के अनुसार भतीजे चमन यादव की उम्र 21 साल है.
जो कि शादी के लिए जायज है. इस संबंधित में भतीजे चमन यादव के उम्र संबंधी दस्तावेज उनके पास उपलब्ध हैं. जिसके आधार पर चमन यादव की उम्र कम होने की खबरों पर लगाम लगी है. बता दें कि पिछले दिनों तिजारा विधायक के भतीजे की शादी में शरीक होने राजस्थान सरकार के कई कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री सहित बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पहुंचे.
यह भी पढ़ें. Road accident in Kota: शादी ने जा रहे मां और बेटे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर... मां की मौत, बेटा घायल
अलवर जिले की कई विधानसभाओं से पूर्व में रहे कांग्रेस व भाजपा के विधायक व राजनीतिक गलियारों के अनेकों दिग्गज पहुंचे. जिसमें क्षेत्र के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. तिजारा विधायक ने यह भी बताया कि कुछ तस्तावेजो में तो भतीजे चमन व छोटे भाई अमन की उम्र का फासला महज दो माह ही दर्शाया गया है. जिन्हें जल्द दुरुस्त करा लिया जाएगा.