ETV Bharat / state

घाटोल में सरकारी स्कूल से एक बार फिर बच्चों का पोषाहार चोरी - Nutrition

घाटोल के बोडलापाड़ा में फिर से स्कूल में बच्चों का पोषाहार चोरी का मामला सामने आया है. मामला घाटोल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोडलापाड़ा स्कूल का है.

Nutrition stolen from school
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 1:56 PM IST

घाटोल(बांसवाड़ा). पंचायत समिति के अधीन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोडलापाड़ा में शुक्रवार की रात को स्कूल के पोषाहार कक्ष से चोर बच्चों का पोषाहार चुरा ले गए. चोर करीब 160 किलो गेहूं और 60 किलो चावला चुरा ले गए. स्कूल के संस्था प्रधान कमलेश मीणा ने बताया कि रोज की तरह शनिवार को सुबह स्कूल आकर स्कूल का पोषाहार कक्ष जाकर देखा तो गेट की कुंडी टूटी हुई थी और अंदर से पोषाहार का 160 किलो गेहू ओर 60 किलो चावल चोरी हो गए थे.

घाटोल में सरकारी स्कूल से एक बार फिर बच्चों का पोषाहार चोरी

जिसके बाद चोरी की वारदात को लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा खमेरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. गौरतलब है कि घाटोल क्षेत्र में पूर्व में भी सरकारी स्कूलों से कई बार सरकारी स्कूलों से कई बार पोषाहार चोरी हुआ. जिसकी खमेरा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई.

घाटोल(बांसवाड़ा). पंचायत समिति के अधीन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोडलापाड़ा में शुक्रवार की रात को स्कूल के पोषाहार कक्ष से चोर बच्चों का पोषाहार चुरा ले गए. चोर करीब 160 किलो गेहूं और 60 किलो चावला चुरा ले गए. स्कूल के संस्था प्रधान कमलेश मीणा ने बताया कि रोज की तरह शनिवार को सुबह स्कूल आकर स्कूल का पोषाहार कक्ष जाकर देखा तो गेट की कुंडी टूटी हुई थी और अंदर से पोषाहार का 160 किलो गेहू ओर 60 किलो चावल चोरी हो गए थे.

घाटोल में सरकारी स्कूल से एक बार फिर बच्चों का पोषाहार चोरी

जिसके बाद चोरी की वारदात को लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा खमेरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. गौरतलब है कि घाटोल क्षेत्र में पूर्व में भी सरकारी स्कूलों से कई बार सरकारी स्कूलों से कई बार पोषाहार चोरी हुआ. जिसकी खमेरा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई.

Intro:घाटोल (बांसवाडा)-घाटोल के बोडलापाड़ा में फिर हुआ स्कूल में बच्चो का पोषाहार चोरी घाटोल के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोडलापाड़ा स्कूल का है मामला। Body:घाटोल पंचायत समिति के अधीन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बोदला पाड़ा में शुक्रवार की रात को स्कूल के पोषाहार कक्ष से चोर बच्चों का पोषाहार चुरा ले गए। चोर करीब 160 किलो गेहूं व 60 किलो चावला चुरा ले गए।स्कूल के संस्था प्रधान कमलेश मीणा ने बताया कि रोज की तरह शनिवार को सुबह स्कूल आकर स्कूल का पोषाहार कक्ष जाकर देखा तो गेट की कुंडी टूटी हुई थी और अंदर से पोषाहार का 160 किलो गेहू ओर 60 किलो चावल चोरी हो गए थे।जिसके बाद चोरी की वारदात को लेकर स्कूल प्रबंधन द्वारा खमेरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।Conclusion:गौरतलब है कि घाटोल क्षेत्र में पूर्व में भी सरकारी स्कूलों से कई बार सरकारी स्कूलों से कई बार पोषाहार चोरी हुआ। जिसकी खमेरा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई लेकिन पुलिस अब तक खुलासा नही कर पाई।
बाईट - कमलेश मीणा (प्रधानाचार्य)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.