बागीदौरा(बांसवाड़ा). प्रदेश भर में मानसून का पहला दौर जारी है. लेकिन प्रदेश के ऐसे कई हिस्से ऐसे हैं, जहां इंद्र अभी तक मेहरबान नहीं हुए है. इन्हीं में से एक है जिले का बागीदौरा क्षेत्र जहां अभी तक मेघ गुस्साए हुए हैं. आलम यह है कि क्षेत्र में बारिश नहीं होने से फसलें सूख चुकी हैं.
फसलों के लगातार बर्बादी से भूमि पुत्रों के मस्तिष्क पर चिंता की लकीरें खींच गई हैं. किसान मायूस दिखाई पड़ रहे हैं. सोयाबीन और मक्का की फसलों में पिलाया रोग और कीटों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. लोग पूजा अर्चना कर इंद्रदेव को खुश करने में लगे हैं.
बांसवाड़ा क्षेत्र में इन दिनों बारिश नही होने से किसानों के चेहरे मायूस हो रहे है. हर कोई इंद्रदेव को खुश करने के लिए अलग अलग तरीके अपना रहा है. कभी शिवलिंग को पानी मे डुबाया जा रहा तो कभी दो मेढकों की शादी करवाई जा रही हैं.
इस कड़ी में सुरवानीया के अश्विन टेलर ने गांव के हनुमान मंदिर से पाड़ी में स्थित रामेश्वर मंदिर तक ढाई किलोमीटर पैदल यात्रा की. जिसके बाद उन्होंने शिवजी की आरती उतारकर क्षेत्र में अच्छी बारिश की कामना की. इस दौरान अश्विन का ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत भी किया.
बारिश नहीं होने से सोयाबीन और मक्का की फसल में पीलाया रोग और कीटों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष खेमजी पाटीदार ने बताया कि बारिश नहीं होने से फसलें खराब हो रही है. सरकार इसके लिए कोई प्रबन्ध करे.