ETV Bharat / state

नील गाय को बचाने के चक्कर में पलटी कार, 1 की मौत, 6 घायल - Blue cow

बाड़मेर के बालोतरा में शुक्रवार को एक सड़क हादसा हो गया. धोरीमन्ना से करीब तीन किलोमीटर पहले गुड़ामालानी रोड पर अचानक एक कार के आगे नील गाय आ गई. ऐसे में नील गाय को बचाने के चक्कर में कार पलट गई और कार में सवार 6 लोग घायल हो गए. वहीं एक की मौके पर ही मौत हो गई है.

car overturned to save the Nilgai, नील गाय को बचाने के चक्कर में कार पलटी
नील गाय को बचाने के चक्कर में कार पलटी
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 12:35 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). श्री आदि गौड़ नवयुवक मंडल की ओर से धोरीमन्ना में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालोतरा से सात युवा कार में सवार होकर जा रहे थे. ऐसे में धोरीमन्ना से करीब तीन किलोमीटर पहले गुड़ामालानी रोड पर अचानक कार के आगे नील गाय आ गई और उसे बचाने के चक्कर में कार पलट गई. वहीं कार में सवार 6 युवा घायल हो गए. एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

नील गाय को बचाने के चक्कर में कार पलटी

बता दें, कि पिछले दो दिन से धोरीमन्ना समाज की खेलकूद प्रतियोगिता चल रही थी. इसमें भाग लेने के लिए बालोतरा से धोरीमन्ना कार में सवार होकर विकास, हिमांशु, जितेंद्र कुमार, दुर्गाप्रसाद, रविन्द्र, टीकमचन्द जा रहे थे.

गुड़ामालाणी रोड पर मेला मैदान के पास अचानक कार के आगे नील गाय आ गई और उसको बचाने के चक्कर में कार पलट गई. इसमें सवार विकास की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं टीकमचंद, रमेश कुमार और विकास कुमार के सिर में गंभीर चोट आई है. हिमांशु, दुर्गाप्रसाद और चालक जितेन्द्र को भी चोटें आई हैं. टीकमचंद, रमेश कुमार और रविन्द्र कुमार को इलाज के लिए सांचौर रेफर किया गया.

पढ़ेंः 8वीं बोर्ड में अब 16 साल की उम्र का बंधन नहीं, उम्र की बाध्यता हटाई गई

पहला मैच जीता, दूसरा खेलने जा रहे थे और हादसा

आदि गौड़ नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पहला मैच बालोतरा और सिणधरी के बीच हुआ था. इस दौरान बालोतरा टीम ने जीत हासिल की थी. इसके बाद बालोतरा के सभी खिलाड़ी वापस बालोतरा आ गए और दूसरा मैच खेलने के लिए धोरीमन्ना आ रहे थे. इस दौरान कार पलटने से हादसा हो गया और एक साथी की मौत हो गई.

बालोतरा (बाड़मेर). श्री आदि गौड़ नवयुवक मंडल की ओर से धोरीमन्ना में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालोतरा से सात युवा कार में सवार होकर जा रहे थे. ऐसे में धोरीमन्ना से करीब तीन किलोमीटर पहले गुड़ामालानी रोड पर अचानक कार के आगे नील गाय आ गई और उसे बचाने के चक्कर में कार पलट गई. वहीं कार में सवार 6 युवा घायल हो गए. एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

नील गाय को बचाने के चक्कर में कार पलटी

बता दें, कि पिछले दो दिन से धोरीमन्ना समाज की खेलकूद प्रतियोगिता चल रही थी. इसमें भाग लेने के लिए बालोतरा से धोरीमन्ना कार में सवार होकर विकास, हिमांशु, जितेंद्र कुमार, दुर्गाप्रसाद, रविन्द्र, टीकमचन्द जा रहे थे.

गुड़ामालाणी रोड पर मेला मैदान के पास अचानक कार के आगे नील गाय आ गई और उसको बचाने के चक्कर में कार पलट गई. इसमें सवार विकास की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं टीकमचंद, रमेश कुमार और विकास कुमार के सिर में गंभीर चोट आई है. हिमांशु, दुर्गाप्रसाद और चालक जितेन्द्र को भी चोटें आई हैं. टीकमचंद, रमेश कुमार और रविन्द्र कुमार को इलाज के लिए सांचौर रेफर किया गया.

पढ़ेंः 8वीं बोर्ड में अब 16 साल की उम्र का बंधन नहीं, उम्र की बाध्यता हटाई गई

पहला मैच जीता, दूसरा खेलने जा रहे थे और हादसा

आदि गौड़ नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पहला मैच बालोतरा और सिणधरी के बीच हुआ था. इस दौरान बालोतरा टीम ने जीत हासिल की थी. इसके बाद बालोतरा के सभी खिलाड़ी वापस बालोतरा आ गए और दूसरा मैच खेलने के लिए धोरीमन्ना आ रहे थे. इस दौरान कार पलटने से हादसा हो गया और एक साथी की मौत हो गई.

Intro:rj_bmr_kar_palti_nil_gay_avb_rjc10097


नील गाय को बचाने के चक्कर में कार ने 4 पलटी खाई, एक युवक की मौत, तीन हुए गंभीर 


बालोतरा- श्री आदि गौड़ नवयुवक मंडल की ओर से धोरीमन्ना में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालोतरा से सात युवा कार में सवार होकर जा रहे थे। धोरीमन्ना से करीब तीन किलोमीटर पहले गुड़ामालानी रोड पर कार के आगे अचानक नील गाय आ गई। उसे बचाने के चक्कर में कार पलट गई और उसमें सवार छह युवा घायल हो गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई। Body:पिछले दो दिन से धोरीमन्ना में समाज की खेलकूद प्रतियोगिता चल रही थी। इसमें भाग लेने के लिए बालोतरा से धोरीमन्ना कार में सवार होकर विकास पुत्र मोहनलाल, हिमांशु पुत्र बाबूलाल, जितेंद्र कुमार पुत्र गणपतलाल, दुर्गाप्रसाद पुत्र जसराज, रविन्द्र पुत्र नवलाराम, टीकमचन्द पुत्र घेवरराम निवासी बालोतरा जा रहे थे। गुड़ामालाणी रोड पर मेला मैदान के पास अचानक कार के आगे नील गाय आ गई और उसको बचाने के चक्कर में कार पलट गई। इसमें सवार विकास पुत्र मोहनलाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं टीकमचंद, रमेश कुमार व विकास कुमार के सिर में गंभीर चोट आई। हिमांशु, दुर्गाप्रसाद व चालक जितेन्द्र के भी चोटें आई। टीकमचंद, रमेश कुमार व रविन्द्र कुमार को इलाज के लिए सांचौर रेफर किया।


Conclusion:पहला मैच जीता, दूसरा खेलने जा रहे थे और हादसा

आदि गौड़ नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पहला मैच बालोतरा व सिणधरी के बीच हुआ था। इस दौरान बालोतरा टीम ने जीत हासिल की थी। इसके बाद बालोतरा के सभी खिलाड़ी वापस बालोतरा आ गए और
दूसरा मैच खेलने के लिए धोरीमन्ना आ रहे थे। और इस दौरान कार पलटने से हादसा हो गया और एक साथी की मौत हो गई। मृतक विकास पुत्र मोहनलाल बालोतरा में प्राइवेट जॉब करता था।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.