बालोतरा (बाड़मेर). श्री आदि गौड़ नवयुवक मंडल की ओर से धोरीमन्ना में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बालोतरा से सात युवा कार में सवार होकर जा रहे थे. ऐसे में धोरीमन्ना से करीब तीन किलोमीटर पहले गुड़ामालानी रोड पर अचानक कार के आगे नील गाय आ गई और उसे बचाने के चक्कर में कार पलट गई. वहीं कार में सवार 6 युवा घायल हो गए. एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
बता दें, कि पिछले दो दिन से धोरीमन्ना समाज की खेलकूद प्रतियोगिता चल रही थी. इसमें भाग लेने के लिए बालोतरा से धोरीमन्ना कार में सवार होकर विकास, हिमांशु, जितेंद्र कुमार, दुर्गाप्रसाद, रविन्द्र, टीकमचन्द जा रहे थे.
गुड़ामालाणी रोड पर मेला मैदान के पास अचानक कार के आगे नील गाय आ गई और उसको बचाने के चक्कर में कार पलट गई. इसमें सवार विकास की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं टीकमचंद, रमेश कुमार और विकास कुमार के सिर में गंभीर चोट आई है. हिमांशु, दुर्गाप्रसाद और चालक जितेन्द्र को भी चोटें आई हैं. टीकमचंद, रमेश कुमार और रविन्द्र कुमार को इलाज के लिए सांचौर रेफर किया गया.
पढ़ेंः 8वीं बोर्ड में अब 16 साल की उम्र का बंधन नहीं, उम्र की बाध्यता हटाई गई
पहला मैच जीता, दूसरा खेलने जा रहे थे और हादसा
आदि गौड़ नवयुवक मंडल की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पहला मैच बालोतरा और सिणधरी के बीच हुआ था. इस दौरान बालोतरा टीम ने जीत हासिल की थी. इसके बाद बालोतरा के सभी खिलाड़ी वापस बालोतरा आ गए और दूसरा मैच खेलने के लिए धोरीमन्ना आ रहे थे. इस दौरान कार पलटने से हादसा हो गया और एक साथी की मौत हो गई.