घाटोल(बांसवाड़ा). घाटोल पंचायत समिति की कंठाव ग्राम पंचायत में मतदान की घोषणा के बाद हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने पोलिंग बूथ व पुलिस वाहनों पर पथराव किया. इस घटना में 5 पुलिस जवान के साथ ही 2 अन्य लोग घायल हो गए.
पंचायती राज चुनाव के दौरान घाटोल पंचायत समिति की कंठाव ग्राम पंचायत में सरपंच की घोषणा के बाद विजेता सरपंच जीवा देवी को घर छोड़ने जा रही पोलिंग पार्टी पर पथराव हुआ. प्रतिद्वंद्वी समर्थकों ने अपनी हार से निराश होकर पोलिंग पार्टी के वाहनों और बूथ पर पथराव करते हुए मतदान बूथ में तोड़फोड़ कर दी.
यह भी पढ़ें- रानीवाड़ा पंचायत समिति की 32 ग्राम पंचायतों में लोगों ने चुनी गांव की सरकार, यहां देखें नर्वाचित सरपंचों की लिस्ट
घटना के दौरान विजेता सरपंच और पोलिंग पार्टी ने आनन-फानन में मौके से तेज़ रफ़्तार से वाहन को भगाकर अपनी जान बचाई. लेकिन पथराव के दौरान 5 पुलिसकर्मी सहित 2 अन्य लोग चोट लगने से घायल हो गए. जिन्हें बांसवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
रात में माहौल को ज्यादा बिगड़ता देख अतिरिक्त एमबीसी का जाब्ता बुलाना पड़ा, जिसके बाद भीड़ को खदेड़ कर वहां से हटाया गया. एमबीसी जाब्ते ने पथराव करने वाले 32 लोगों को गिरफ्तार कर खमेरा थाना भेजा. जिनके खिलाफ खमेरा थाना पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.