ETV Bharat / state

गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय में पहली बार छात्र संघ चुनाव, मतदाता सूची जारी - Rajasthan Hindi news

गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव का चुनाव पहली बार होने जा रहा है. इसके लिए मतदाताओं की सूची जारी कर दी गई है. वहीं विश्वविद्यालय से जुड़े 17 और कॉलेजों में भी छात्र संघ चुनाव होंगे.

Govind Guru Tribal University
गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 5:55 PM IST

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले के कार्यक्षेत्र वाले गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव पहली बार होने जा (Student Union election) रहे हैं. इसके लिए 609 मतदाताओं की सूची भी जारी कर दी गई है. चुनाव प्रभारी डॉ मनोज पंड्या ने बताया है कि यूनिवर्सिटी के बड़वी कैंपस के लिए केंद्रीय कार्यकारिणी का गठन होने के बाद विश्वविद्यालय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में अलग से छात्र संघ के चुनाव होंगे.

प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2012 में बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों के लिए गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय के नाम से यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की थी. यह यूनिवर्सिटी उदयपुर विश्वविद्यालय से अलग बनाई गई थी. वर्ष 2015 तक इसका संचालन उदयपुर से ही किया गया. वहीं वर्ष 2016 में इसका कार्यालय बांसवाड़ा के कलेक्ट्रेट स्थित टीएडी भवन में खोला गया. बीते 3 साल से यह अपने निजी कैंपस बड़वी ग्राम पंचायत में संचालित किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी के कार्यकाल में यह पहला मौका है जब यहां चुनाव होंगे.

वीसी बोले चुनाव से पहले संवाद जरूरी: यूनिवर्सिटी के कुलपति (Govind Guru Tribal University) प्रोफेसर डॉक्टर आईवी त्रिवेदी ने बताया कि किसी भी चुनाव से पहले संवाद जरूरी होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार दोपहर 12:00 बजे बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में एक बड़ी बैठक रखी गई है. इसमें चुनाव से संबंधित तकनीकी जानकारी भी दी जाएगी.

पढ़ें. एनएसयूआई ने मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी का काटा टिकट, रितु बराला अध्यक्ष पद की प्रत्याशी

विश्वविद्यालय से जुड़े 17 कॉलेजों में होंगे चुनाव: तीनों जिलों में गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय से 157 कॉलेज जुड़े हुए हैं. इनमें से 17 कॉलेज राजकीय है. इस बार सभी में छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे. वहीं तीनों जिलों में 140 निजी विद्यालय हैं, जो यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए हैं. तीनों जिलों में अभी तक किसी भी निजी विश्वविद्यालय में चुनाव नहीं हुए हैं. हालांकि इस बार भी किसी कॉलेज संचालक ने यूनिवर्सिटी को सूचना नहीं दी है कि वे चुनाव कराना चाहते हैं.

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले के कार्यक्षेत्र वाले गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव पहली बार होने जा (Student Union election) रहे हैं. इसके लिए 609 मतदाताओं की सूची भी जारी कर दी गई है. चुनाव प्रभारी डॉ मनोज पंड्या ने बताया है कि यूनिवर्सिटी के बड़वी कैंपस के लिए केंद्रीय कार्यकारिणी का गठन होने के बाद विश्वविद्यालय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में अलग से छात्र संघ के चुनाव होंगे.

प्रदेश सरकार की ओर से वर्ष 2012 में बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों के लिए गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय के नाम से यूनिवर्सिटी खोलने की घोषणा की थी. यह यूनिवर्सिटी उदयपुर विश्वविद्यालय से अलग बनाई गई थी. वर्ष 2015 तक इसका संचालन उदयपुर से ही किया गया. वहीं वर्ष 2016 में इसका कार्यालय बांसवाड़ा के कलेक्ट्रेट स्थित टीएडी भवन में खोला गया. बीते 3 साल से यह अपने निजी कैंपस बड़वी ग्राम पंचायत में संचालित किया जा रहा है. यूनिवर्सिटी के कार्यकाल में यह पहला मौका है जब यहां चुनाव होंगे.

वीसी बोले चुनाव से पहले संवाद जरूरी: यूनिवर्सिटी के कुलपति (Govind Guru Tribal University) प्रोफेसर डॉक्टर आईवी त्रिवेदी ने बताया कि किसी भी चुनाव से पहले संवाद जरूरी होता है. इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार दोपहर 12:00 बजे बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में एक बड़ी बैठक रखी गई है. इसमें चुनाव से संबंधित तकनीकी जानकारी भी दी जाएगी.

पढ़ें. एनएसयूआई ने मंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी का काटा टिकट, रितु बराला अध्यक्ष पद की प्रत्याशी

विश्वविद्यालय से जुड़े 17 कॉलेजों में होंगे चुनाव: तीनों जिलों में गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय से 157 कॉलेज जुड़े हुए हैं. इनमें से 17 कॉलेज राजकीय है. इस बार सभी में छात्र संघ चुनाव कराए जाएंगे. वहीं तीनों जिलों में 140 निजी विद्यालय हैं, जो यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए हैं. तीनों जिलों में अभी तक किसी भी निजी विश्वविद्यालय में चुनाव नहीं हुए हैं. हालांकि इस बार भी किसी कॉलेज संचालक ने यूनिवर्सिटी को सूचना नहीं दी है कि वे चुनाव कराना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.