ETV Bharat / state

बांसवाड़ा: बैंक पासबुक नहीं होने से छात्र को स्कूल में नहीं मिला दाखिला, पढ़ाई छूटी

बांसवाड़ा के घाटोल में एक बच्चे के पास बैंक डायरी नहीं होने पर उसे स्कूल में प्रवेश नहीं मिल पाया. जिससे वह अपनी पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो गया. बता दें कि इस मामले में सब से बड़ी लापरवाही बैंक की सामने आई है.

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 1:39 PM IST

बांसवाड़ा में बैंक डायरी के नहीं होने से छात्र को नहीं मिला स्कूल में दाखिला

बांसवाड़ा. जिले के घाटोल क्षेत्र के मूंगाणा ग्राम पंचायत के अंतकालिया गांव में मनोज पुत्र भेरूलाल मईडा को कक्षा 9 वीं में बैंक डायरी नहीं होने से प्रवेश नहीं मिला. जिससे वह पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो गया. इस पूरे मामले में साफ तौर पर बैंक विभाग की लापरवाही सामने आ रही है.

बांसवाड़ा में बैंक डायरी के नहीं होने से छात्र को नहीं मिला स्कूल में दाखिला

मनोज के पिता भेरूलाल बता रहे है कि वह दो महीने से बैंक डायरी के लिए स्टेट बैंक चंदूजी का गड़ा में जा रहे हैं, लेकिन अबतक मेनेजर और बैंक ने डायरी नहीं दी है. वहीं विद्यालय में बिना बैंक डायरी से प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. जिससे बालक ने पढ़ाई छोड़ दी है. इधर इस मामले में पीओ पडौली राठौड़ वीरेंद्र दोसी का कहना है कि अभिभावक स्कूल में अपनी बात को सही तरीके से नहीं कर पाए होंगे. छात्र अगर वापस आता है तो उसे प्रवेश जरूर दे दिया जाएगा.

गौरतलब है कि अधिकारियों और कर्मचारियों की ऐसी लापरवाही की सजा आमजनता को भुगतनी पड़ती है. लेकिन इन लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इस सजा के बराबरी का हकदार होना चाहिए ताकि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह न हो.

इस मामले में साफ तौर पर बैंक विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. वहीं प्रशासन को बैंक के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि ऐसा मामला दोबारा सामने न आये.

बांसवाड़ा. जिले के घाटोल क्षेत्र के मूंगाणा ग्राम पंचायत के अंतकालिया गांव में मनोज पुत्र भेरूलाल मईडा को कक्षा 9 वीं में बैंक डायरी नहीं होने से प्रवेश नहीं मिला. जिससे वह पढ़ाई छोड़ने पर मजबूर हो गया. इस पूरे मामले में साफ तौर पर बैंक विभाग की लापरवाही सामने आ रही है.

बांसवाड़ा में बैंक डायरी के नहीं होने से छात्र को नहीं मिला स्कूल में दाखिला

मनोज के पिता भेरूलाल बता रहे है कि वह दो महीने से बैंक डायरी के लिए स्टेट बैंक चंदूजी का गड़ा में जा रहे हैं, लेकिन अबतक मेनेजर और बैंक ने डायरी नहीं दी है. वहीं विद्यालय में बिना बैंक डायरी से प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. जिससे बालक ने पढ़ाई छोड़ दी है. इधर इस मामले में पीओ पडौली राठौड़ वीरेंद्र दोसी का कहना है कि अभिभावक स्कूल में अपनी बात को सही तरीके से नहीं कर पाए होंगे. छात्र अगर वापस आता है तो उसे प्रवेश जरूर दे दिया जाएगा.

गौरतलब है कि अधिकारियों और कर्मचारियों की ऐसी लापरवाही की सजा आमजनता को भुगतनी पड़ती है. लेकिन इन लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों को भी इस सजा के बराबरी का हकदार होना चाहिए ताकि कोई भी अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह न हो.

इस मामले में साफ तौर पर बैंक विभाग की लापरवाही सामने आ रही है. वहीं प्रशासन को बैंक के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि ऐसा मामला दोबारा सामने न आये.

Intro:घाटोल(बांसवाडा)-घाटोल- मूंगाणा ग्राम पंचायत के अंतकालिया गाँव मे मनोज पुत्र भेरूलाल मईडा कक्षा 9 वी में बैंक डायरी नही होने से प्रवेश नही मिलने से पढ़ाई छोड़ दी। इस पूरे मामले में साफ तौर पर लापरवाही बैंक विभाग की सामने आ रही है।Body:मनोज के पिता भेरूलाल बता रहे है कि वह दो माह से बैंक डायरी के स्टेट बैंक चंदूजी का गड़ा में जा रहे है पर अबतक मेनेजर ओर बैंक ने डायरी नही दी वही विद्यालय में बिना बैंक डायरी से प्रवेश नही दिया जा रहा है जिससे बालक ने पढ़ाई छोड़ दी है। इधर इस मामले में peeo पडौली राठौड़ वीरेंद्र दोसी का कहना है कि अभिभावक स्कूल में अपनी बात को सही तरीके से नही कर पाए होंगे। छात्र अगर वापस आता है तो उसे प्रवेश जरूर दे दिया जाएगा।
एक तरफ सरकार के नियमो की पालना नही होने व विभागों में लापरवाह अशिकारियो व कर्मचारियों की सजा आमजनता को भुगतनी पड़ती है। लेकिन इन लापरवाह अधिकारि व कर्मचारि को भी इस सजा के बराबरी का हक़दार होना चाहिए ताकि कोई भी अधिकारी व कर्मचारि अपने कर्तव्य व कार्य के प्रति लापरवाह न हो।Conclusion:इस मामले में लापरवाही साफ तौर पर बैंक विभाग की सामने आ रही है। लेकिन इस मामले के उजागर के बाद प्रशासन को बैंक के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। ताकि ऐसा मामला दोबारा सामने न आये।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.