कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). छात्र संघ चुनाव मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय में एसटीएससी और एनएसयूआई के गठबंधन ने जीत का परचम लहराया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा. यहां गठबंधन से अश्विन गुजर ने 77 वोट से एबीवीपी की प्रत्याशी नीलम मईडा को हराया. अश्विन गुजर को 605 और नीलम मईडा को 528 वोट मिलें.
एमबीडी कॉलेज में एसडीएम दिनानाथ बब्बल की मौजूदगी में सुबह 11 बजे शुरु हुई वोटों की गिनती के बाद परिणाम दोपहर 2.30 बजे सामने आए. कुशलगढ़ एमबीडी कॉलेज के परिणामों की घोषणा के बाद बाहर खड़े कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.कॉलेज प्रशासन ने जीते हुए चारों उम्मीदवारों को शपथ दिलाई.
ये पढ़ें: जोधपुर में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतगणना जारी, देर रात तक आएगा फैसला
अन्य उम्मीदवारों में उपाध्यक्ष पद से महेश भगोरा ने राहुल को 149 वोट से हराया. महासचिव पद पर दलपत मईड़ा ने कमलेश झोड़िया को 144 वोट हराया और संयुक्त सचिव पद से नरेश ड़ामोर ने 40 वोट से विकास गरासिया को हराया. परिणाम सामने आने के बाद गठबंधन और कांग्रेस के कार्यकर्ता उम्मीदवारों को लेकर कंधों पर उठाकर जश्न मनाया. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और विधायक रमिला खड़िया ने इस जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
ये पढ़ें: छात्र संघ चुनाव 2019: महारानी कॉलेज में रिकाउंटिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठी अध्यक्ष पद प्रत्याशी
वहीं, कॉलेज प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये थे. कुशलगढ़ थानाधिकारी हनुवंतसिंह सिसोदिया, सज्जनगढ़ थानाधिकारी प्रविण सिंह सिसोदिया, पाटन थानाधिकारी रुपलाल मीणा मय जाब्ता सहित बांसवाड़ा रिर्जव पुलिस से भारी संख्या में पुलिस बल बुलवाया गया था.