ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019: एमबीडी कॉलेज में गठवंधन की जीत, NSUI का प्रत्याशी बना अध्यक्ष - banswara news

कुशलगढ़ के मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय में एसटीएससी और NSUI के गठबंधन ने जीत हासिल की है. गठबंधन के अध्यक्ष प्रत्याशी अश्विन गुजर ने 77 वोट से एबीवीपी की प्रत्याशी नीलम मईडा को हराया है. वहीं, जीत के बाद क्षेत्रीय कांग्रेस विधायक ने प्रत्याशियों को बधाई दी.

STSC and NSUI alliance won, एसटीएससी और एनएसयूआई का गठबंधन जीता
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 6:51 PM IST

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). छात्र संघ चुनाव मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय में एसटीएससी और एनएसयूआई के गठबंधन ने जीत का परचम लहराया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा. यहां गठबंधन से अश्विन गुजर ने 77 वोट से एबीवीपी की प्रत्याशी नीलम मईडा को हराया. अश्विन गुजर को 605 और नीलम मईडा को 528 वोट मिलें.

एमबीडी कॉलेज में गठवंधन की जीत

एमबीडी कॉलेज में एसडीएम दिनानाथ बब्बल की मौजूदगी में सुबह 11 बजे शुरु हुई वोटों की गिनती के बाद परिणाम दोपहर 2.30 बजे सामने आए. कुशलगढ़ एमबीडी कॉलेज के परिणामों की घोषणा के बाद बाहर खड़े कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.कॉलेज प्रशासन ने जीते हुए चारों उम्मीदवारों को शपथ दिलाई.

ये पढ़ें: जोधपुर में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतगणना जारी, देर रात तक आएगा फैसला

अन्य उम्मीदवारों में उपाध्यक्ष पद से महेश भगोरा ने राहुल को 149 वोट से हराया. महासचिव पद पर दलपत मईड़ा ने कमलेश झोड़िया को 144 वोट हराया और संयुक्त सचिव पद से नरेश ड़ामोर ने 40 वोट से विकास गरासिया को हराया. परिणाम सामने आने के बाद गठबंधन और कांग्रेस के कार्यकर्ता उम्मीदवारों को लेकर कंधों पर उठाकर जश्न मनाया. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और विधायक रमिला खड़िया ने इस जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

ये पढ़ें: छात्र संघ चुनाव 2019: महारानी कॉलेज में रिकाउंटिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठी अध्यक्ष पद प्रत्याशी

वहीं, कॉलेज प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये थे. कुशलगढ़ थानाधिकारी हनुवंतसिंह सिसोदिया, सज्जनगढ़ थानाधिकारी प्रविण सिंह सिसोदिया, पाटन थानाधिकारी रुपलाल मीणा मय जाब्ता सहित बांसवाड़ा रिर्जव पुलिस से भारी संख्या में पुलिस बल बुलवाया गया था.

कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). छात्र संघ चुनाव मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय में एसटीएससी और एनएसयूआई के गठबंधन ने जीत का परचम लहराया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा. यहां गठबंधन से अश्विन गुजर ने 77 वोट से एबीवीपी की प्रत्याशी नीलम मईडा को हराया. अश्विन गुजर को 605 और नीलम मईडा को 528 वोट मिलें.

एमबीडी कॉलेज में गठवंधन की जीत

एमबीडी कॉलेज में एसडीएम दिनानाथ बब्बल की मौजूदगी में सुबह 11 बजे शुरु हुई वोटों की गिनती के बाद परिणाम दोपहर 2.30 बजे सामने आए. कुशलगढ़ एमबीडी कॉलेज के परिणामों की घोषणा के बाद बाहर खड़े कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.कॉलेज प्रशासन ने जीते हुए चारों उम्मीदवारों को शपथ दिलाई.

ये पढ़ें: जोधपुर में छात्रसंघ चुनाव के लिए मतगणना जारी, देर रात तक आएगा फैसला

अन्य उम्मीदवारों में उपाध्यक्ष पद से महेश भगोरा ने राहुल को 149 वोट से हराया. महासचिव पद पर दलपत मईड़ा ने कमलेश झोड़िया को 144 वोट हराया और संयुक्त सचिव पद से नरेश ड़ामोर ने 40 वोट से विकास गरासिया को हराया. परिणाम सामने आने के बाद गठबंधन और कांग्रेस के कार्यकर्ता उम्मीदवारों को लेकर कंधों पर उठाकर जश्न मनाया. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और विधायक रमिला खड़िया ने इस जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

ये पढ़ें: छात्र संघ चुनाव 2019: महारानी कॉलेज में रिकाउंटिंग की मांग को लेकर धरने पर बैठी अध्यक्ष पद प्रत्याशी

वहीं, कॉलेज प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये थे. कुशलगढ़ थानाधिकारी हनुवंतसिंह सिसोदिया, सज्जनगढ़ थानाधिकारी प्रविण सिंह सिसोदिया, पाटन थानाधिकारी रुपलाल मीणा मय जाब्ता सहित बांसवाड़ा रिर्जव पुलिस से भारी संख्या में पुलिस बल बुलवाया गया था.

Intro:कुशलगढ़ (बांसवाड़ा). छात्र संघ चुनाव मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय में एसटीएससी व एनएसयूआई के गठबंधन ने जीत का परचम लहराया.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.यहां गठबंधन से अश्विन गुजर ने 77 वोट से एबीवीपी की प्रत्याशी निलम महिला को हराया.अश्विन गुजर को 605,निलम मईडा को 528 वोट मिले.एमबीड़ी काँलेज में एसड़ीएम दिनानाथ बब्बल की मौजूदगी में सुबह 11 बजे शुरु हुई वोटों की गिनती के बाद परिणाम दोपहर 2.30 बजे सामने आए.Body:कुशलगढ़ एमबीड़ी काँलेज के परिणामों की घोषणा की,उसके बाद बाहर खड़े कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.काँलेज प्रशासन ने जीते हुए चारों उम्मीदवारों को शपथ दिलाई.कॉलेज से अन्य उम्मीदवारों में उपाध्यक्ष पद से महेश भगोरा ने राहुल को 149 वोट से हराया.Conclusion:महासचिव पद पर दलपत मईड़ा ने कमलेश झोड़िया को 144 वोट और संयुक्त सचिव पद से नरेश ड़ामोर ने 40 वोट से विकास गरासिया को हराया. परिणाम सामने आने के बाद गठबंधन और कांग्रेस के कार्यकर्ता उम्मीदवारों को लेकर कंधों पर उठाकर जश्न मनाया.जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और विधायक रमिला खड़िया ने इस जीत पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी.वहीं काँलेज प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये थे। कुशलगढ़ थानाधिकारी हनुवंतसिंह सिसोदिया, सज्जनगढ़ थानाधिकारी प्रविण सिंह सिसोदिया, पाटन थानाधिकारी रुपलाल मीणा मय जाप्ते सहित बांसवाड़ा रिर्जव पुलिस से भारी संख्या में पुलिस बल बुलवाया गया था।

बाइट 01- निर्वाचित अध्यक्ष अश्विन गुजर
बाइट 02- डाँ.एस.के.विस्सु,प्राचार्य एमबीड़ी काँलेज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.