ETV Bharat / state

Happy Diwali: ऑटोमोबाइल सेक्टर पर 'लक्ष्मी' हुईं मेहरबान, कारोबारियों की 'उम्मीदों' को लगे पंख - बांसवाड़ा न्यूज

कोरोना के कारण उपजे हालातों को पस्त कर बाजार ऊंची छलांग लगा गया है. धनतेरस ( Dhanteras 2020 ) पर बर्तन, ज्वेलरी व ऑटो मोबाइल सेक्टर में जमकर धन बरसा हुई. खासकर ऑटो मोबाइल सेक्टर ( Boom in Automobile Sector ) के हाल यह हैं कि ग्राहक ज्यादा आ रहे, गाड़ियां कम हैं.

Boom in Automobile Sector, diwali 2020, banswara news, rajasthan news
कोरोना के कारण उपजे हालातों को पस्त कर बाजार ऊंची छलांग लगा गया है.
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 12:31 PM IST

बांसवाड़ा. कोरोना महामारी के बीच रोशनी का त्योहार दिवाली ( Diwali 2020 ) कारोबारियों के लिए खु​शियां लेकर आया है. कोरोना के कारण उपजे हालातों को पस्त कर बाजार ऊंची छलांग लगा गया है. धनतेरस ( Dhanteras 2020 ) पर बर्तन, ज्वेलरी व ऑटो मोबाइल सेक्टर में जमकर धन बरसा हुई. खासकर ऑटो मोबाइल सेक्टर ( Boom in Automobile Sector ) के हाल यह हैं कि ग्राहक ज्यादा आ रहे, गाड़ियां कम हैं.

कोरोना के कारण उपजे हालातों को पस्त कर बाजार ऊंची छलांग लगा गया है.

खरीदारों के चेहरे पर त्योहार की रंगत है और कारोबारियों के चेहरे बाजार के रुख पर फूले नहीं समा रहे. दिवाली पर इस बार कारोबारियों ने धन वर्षा की उम्मीद जताई थी, लेकिन अचानक इतने बड़े उछाल की उम्मीद किसी को नहीं थी. पिछले 10 दिन से ऑटोमोबाइल कारोबार में एकाएक उछाल से कारोबारी के चेहरे पर रौनक लौटी है.

यह भी पढ़ें: यहां धनतेरस पर बर्तन या सोना नहीं लाल मिट्टी घर लाती हैं महिलाएं, देखें मेवाड़ की अनूठी पंरपरा

गाड़ियों का स्टॉक खत्म

धनतेरस पर ऑटो मोबाइल सेक्टर में खूब धन वर्षा हुई. अधिकांश गाड़ियां बुक होने से स्टॉक तक खत्म हो गया. स्थिति यह है कि कई शोरूम संचालक मांग के मुकाबले गाड़ियां उपलब्ध नहीं करा पा रहे. इस बार कंपनियों द्वारा ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर निकाले गए और फाइनेंस कंपनियों द्वारा भी आकर्षक स्कीम्स निकाली गई, यही वजह है कि मार्केट में अचानक बूम आया है. कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार गत वर्ष के मुकाबले करीब 25 से 30% तक अधिक कारोबार होगा.

यह भी पढ़ें: बिना बिजली, पानी व छत के चल रहा है अलवर तहसील का ये नया भवन, घर से लाना पड़ता है इनवर्टर

क्यों आया उछाल?

मंदी को देखते हुए कई ऑटोमोबाइल कारोबारियों ने सीमित माल मंगवाया, लेकिन जैसे ही नवरात्र शुरू हुए गाड़ियों की बुकिंग का दौर प्रारंभ हो गया. मारुति शोरूम के प्रबंधक जावेद खान पठान के अनुसार दिवाली पर उम्मीद से भी कई ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. वहीं डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी एक वजह यह भी है कि कोरोना के चलते सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को लेकर लोगों में डर है, इसलिए लोग अब खुद की गाड़ी खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: खालिद की ईमानदारी ने इंदिरा को दिया खुशियों का तोहफा...मिला 8 लाख रुपए की ज्वेलरी से भरा बैग

भारत बाइक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि कोरोना के कारण जो मार्केट सुस्त पड़ा था, उसमें त्योहारी सीजन में नई जान आई है. उम्मीद के मुताबिक तेजी से मांग बढ़ रही है. हीरो तैयब मोटर्स के डायरेक्टर डॉक्टर मुनव्वर के अनुसार पिछले 1 सप्ताह में हम 5000 गाड़ियां सेल कर चुके हैं. स्टॉक लगातार बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि डिमांड बढ़ रही है. गत वर्ष के मुकाबले करीब 25 से 30% कारोबार बढ़ा है. टीवीएस शक्ति मोटर्स के प्रबंधक शक्ति सिंह के अनुसार कंपनी द्वारा कई प्रकार के ऑफर भी दिए गए हैं, साथ ही फाइनेंस कंपनियां भी कई प्रकार की आकर्षक योजनाएं लेकर आई है, यही है कि उम्मीद से ज्यादा गाड़ियां बिक चुकी हैं.

बांसवाड़ा. कोरोना महामारी के बीच रोशनी का त्योहार दिवाली ( Diwali 2020 ) कारोबारियों के लिए खु​शियां लेकर आया है. कोरोना के कारण उपजे हालातों को पस्त कर बाजार ऊंची छलांग लगा गया है. धनतेरस ( Dhanteras 2020 ) पर बर्तन, ज्वेलरी व ऑटो मोबाइल सेक्टर में जमकर धन बरसा हुई. खासकर ऑटो मोबाइल सेक्टर ( Boom in Automobile Sector ) के हाल यह हैं कि ग्राहक ज्यादा आ रहे, गाड़ियां कम हैं.

कोरोना के कारण उपजे हालातों को पस्त कर बाजार ऊंची छलांग लगा गया है.

खरीदारों के चेहरे पर त्योहार की रंगत है और कारोबारियों के चेहरे बाजार के रुख पर फूले नहीं समा रहे. दिवाली पर इस बार कारोबारियों ने धन वर्षा की उम्मीद जताई थी, लेकिन अचानक इतने बड़े उछाल की उम्मीद किसी को नहीं थी. पिछले 10 दिन से ऑटोमोबाइल कारोबार में एकाएक उछाल से कारोबारी के चेहरे पर रौनक लौटी है.

यह भी पढ़ें: यहां धनतेरस पर बर्तन या सोना नहीं लाल मिट्टी घर लाती हैं महिलाएं, देखें मेवाड़ की अनूठी पंरपरा

गाड़ियों का स्टॉक खत्म

धनतेरस पर ऑटो मोबाइल सेक्टर में खूब धन वर्षा हुई. अधिकांश गाड़ियां बुक होने से स्टॉक तक खत्म हो गया. स्थिति यह है कि कई शोरूम संचालक मांग के मुकाबले गाड़ियां उपलब्ध नहीं करा पा रहे. इस बार कंपनियों द्वारा ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर निकाले गए और फाइनेंस कंपनियों द्वारा भी आकर्षक स्कीम्स निकाली गई, यही वजह है कि मार्केट में अचानक बूम आया है. कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार गत वर्ष के मुकाबले करीब 25 से 30% तक अधिक कारोबार होगा.

यह भी पढ़ें: बिना बिजली, पानी व छत के चल रहा है अलवर तहसील का ये नया भवन, घर से लाना पड़ता है इनवर्टर

क्यों आया उछाल?

मंदी को देखते हुए कई ऑटोमोबाइल कारोबारियों ने सीमित माल मंगवाया, लेकिन जैसे ही नवरात्र शुरू हुए गाड़ियों की बुकिंग का दौर प्रारंभ हो गया. मारुति शोरूम के प्रबंधक जावेद खान पठान के अनुसार दिवाली पर उम्मीद से भी कई ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. वहीं डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. इसकी एक वजह यह भी है कि कोरोना के चलते सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को लेकर लोगों में डर है, इसलिए लोग अब खुद की गाड़ी खरीदने में रूचि दिखा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: खालिद की ईमानदारी ने इंदिरा को दिया खुशियों का तोहफा...मिला 8 लाख रुपए की ज्वेलरी से भरा बैग

भारत बाइक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि कोरोना के कारण जो मार्केट सुस्त पड़ा था, उसमें त्योहारी सीजन में नई जान आई है. उम्मीद के मुताबिक तेजी से मांग बढ़ रही है. हीरो तैयब मोटर्स के डायरेक्टर डॉक्टर मुनव्वर के अनुसार पिछले 1 सप्ताह में हम 5000 गाड़ियां सेल कर चुके हैं. स्टॉक लगातार बढ़ाया जा रहा है, क्योंकि डिमांड बढ़ रही है. गत वर्ष के मुकाबले करीब 25 से 30% कारोबार बढ़ा है. टीवीएस शक्ति मोटर्स के प्रबंधक शक्ति सिंह के अनुसार कंपनी द्वारा कई प्रकार के ऑफर भी दिए गए हैं, साथ ही फाइनेंस कंपनियां भी कई प्रकार की आकर्षक योजनाएं लेकर आई है, यही है कि उम्मीद से ज्यादा गाड़ियां बिक चुकी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.