ETV Bharat / state

बांसवाड़ा में नया मकान बनवाने को लेकर बेटे ने की पिता से मारपीट - बेटे ने की पिता से मारपीट

बांसवाड़ा में एक पिता ने अपने बेटे को नया मकान बनवाकर नहीं दिया तो बेटे ने मारपीट कर ली. जिससे पिता घायल हो गया. जिसका उपचार महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है.

banswara latest news  rajasthan latest news
बांसवाड़ा में नया मकान बनवाने को लेकर बेटे ने की पिता से मारपीट
author img

By

Published : May 25, 2021, 8:31 PM IST

बांसवाड़ा. एक पिता ने अपने बेटे को नया मकान बनवा कर नहीं दिया तो बेटा गुस्सा हो गया और पिता से मारपीट कर ली. मारपीट भी ऐसी थी कि पिता का एक पैर फैक्चर हो गया तो दूसरे में गंभीर चोट आई है. जिसका उपचार महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है.

बता दें कि महात्मा गांधी अस्पताल में परात पाड़ा निवासी 40 वर्षीय लालू को उपचार के लिए लाया गया है. उस समय उसकी स्थिति बेहद खराब थी, क्योंकि दोनों पैरों से लहूलुहान था और कई जगह चोट लगी हुई थी. इसपर उन्होंने एक पैर में लकड़ी अन्य चीजें लगाकर पैर को स्टेबल करने के लिए बांधा है.

पढ़ें: SPECIAL : जयपुर के ढींढ़ा गांव में स्वास्थ्य केंद्र की इमारत नई...स्टाफ नहीं, गेट पर ताला, 20KM दूर जाकर इलाज कराते हैं ग्रामीण

जिसके बाद एक-दो दिन में उसपर प्लास्टर चढ़ाया जाएगा. अस्पताल में भर्ती लालू ने बताया कि उसके बेटे का नाम गोपाल है और वह शादीशुदा है. उसके भी दो बच्चे हैं. साथी लालू ने बताया कि उनका बेटा अब नए मकान की रट लगाकर बैठा हुआ था.

इसी जिद के चलते उसने जबरदस्त तरीके से मारपीट की. मामले में पीड़ित का कहना है कि बेटा चाहता है कि खेत को गिरवी रख दी जाए और उसके लिए नया घर बनवाकर दिया जाए.

बांसवाड़ा में कोरोना काल में एक दुकान पर कचोरी बेचने के साथ ही लोगों को खिलाई जा रही थी...पुलिस ने की कार्रवाई

बांसवाड़ा शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार पर मंगलवार को कचोरी बेचने के साथ ही मौके पर लोगों को खिलाई भी जा रही थी. जब इसकी भनक मीडिया को लगी तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. ऐसे में मौके पर सबसे पहले आरपीएस जेठू सिंह से पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद मौके पर शहर कोतवाल मोतीलाल सारण पहुंचे और फिर डीवाईएसपी गजेंद्र सिंह राव. ऐसे में अधिकारियों ने दुकानदार को इस बात के लिए पाबंद किया कि वह अगली बार कतई किसी भी व्यक्ति को दुकान पर खड़े होकर के सामान नहीं खिलाए.

पूर्व मंत्री ने देवगढ़ सीएसी कोविड-19 सेंटर का किया निरक्षण

राजसमंद में देवगढ़ पूर्व विधायक मंगरा बोर्ड अध्यक्ष हरी सिंह रावत ने मंगलवार को देवगढ़ सीएसी कोविड- 19 सेंटर का निरक्षण किया और सांसद मद से स्वीकृत उपकरण भेंट किए. पूर्व विधायक एवं मगरा विकास बोर्ड चेरमेंन श हरी सिंह जी रावत ने राजसमन्द सांसद दीया कुमारी द्वारा सांसद मद से तीन ऑक्सीजन कंसट्रेटर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुआथल, कुंदवा व ताल में 1-1 ऑक्सीजन कंसट्रेटर भेंट किये. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवगढ़ में कोविड- 19 वार्ड का निरीक्षण कर संक्रमित व्यक्ति की कुशलक्षेम जानी. वहीं समक्ष अधिकारियों को साथ लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. देवगढ़ उपखंड अधिकारी देवगढ़ चंद्रप्रकाश वर्मा को व्यवस्था को लेकर अवगत कराया. साथ में देवगढ़ नगरपालिका चेयरमैन शोभालाल रेगर, नगर भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह , नगरपालिका उप चेयरमैन प्रदीप सिंह, देवगढ़ ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष कैलाश गर्ग, नगर महामंत्री युगराज जोशी, पार्षद राजेन्द्र कंसारा, गोविंद कंसारा, अर्जुन गवारिया, जितेश पोखरणा और संजय जोशी मौजूद रहे.

बांसवाड़ा. एक पिता ने अपने बेटे को नया मकान बनवा कर नहीं दिया तो बेटा गुस्सा हो गया और पिता से मारपीट कर ली. मारपीट भी ऐसी थी कि पिता का एक पैर फैक्चर हो गया तो दूसरे में गंभीर चोट आई है. जिसका उपचार महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है.

बता दें कि महात्मा गांधी अस्पताल में परात पाड़ा निवासी 40 वर्षीय लालू को उपचार के लिए लाया गया है. उस समय उसकी स्थिति बेहद खराब थी, क्योंकि दोनों पैरों से लहूलुहान था और कई जगह चोट लगी हुई थी. इसपर उन्होंने एक पैर में लकड़ी अन्य चीजें लगाकर पैर को स्टेबल करने के लिए बांधा है.

पढ़ें: SPECIAL : जयपुर के ढींढ़ा गांव में स्वास्थ्य केंद्र की इमारत नई...स्टाफ नहीं, गेट पर ताला, 20KM दूर जाकर इलाज कराते हैं ग्रामीण

जिसके बाद एक-दो दिन में उसपर प्लास्टर चढ़ाया जाएगा. अस्पताल में भर्ती लालू ने बताया कि उसके बेटे का नाम गोपाल है और वह शादीशुदा है. उसके भी दो बच्चे हैं. साथी लालू ने बताया कि उनका बेटा अब नए मकान की रट लगाकर बैठा हुआ था.

इसी जिद के चलते उसने जबरदस्त तरीके से मारपीट की. मामले में पीड़ित का कहना है कि बेटा चाहता है कि खेत को गिरवी रख दी जाए और उसके लिए नया घर बनवाकर दिया जाए.

बांसवाड़ा में कोरोना काल में एक दुकान पर कचोरी बेचने के साथ ही लोगों को खिलाई जा रही थी...पुलिस ने की कार्रवाई

बांसवाड़ा शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित जोधपुर मिष्ठान भंडार पर मंगलवार को कचोरी बेचने के साथ ही मौके पर लोगों को खिलाई भी जा रही थी. जब इसकी भनक मीडिया को लगी तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. ऐसे में मौके पर सबसे पहले आरपीएस जेठू सिंह से पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल शुरू की. इसके बाद मौके पर शहर कोतवाल मोतीलाल सारण पहुंचे और फिर डीवाईएसपी गजेंद्र सिंह राव. ऐसे में अधिकारियों ने दुकानदार को इस बात के लिए पाबंद किया कि वह अगली बार कतई किसी भी व्यक्ति को दुकान पर खड़े होकर के सामान नहीं खिलाए.

पूर्व मंत्री ने देवगढ़ सीएसी कोविड-19 सेंटर का किया निरक्षण

राजसमंद में देवगढ़ पूर्व विधायक मंगरा बोर्ड अध्यक्ष हरी सिंह रावत ने मंगलवार को देवगढ़ सीएसी कोविड- 19 सेंटर का निरक्षण किया और सांसद मद से स्वीकृत उपकरण भेंट किए. पूर्व विधायक एवं मगरा विकास बोर्ड चेरमेंन श हरी सिंह जी रावत ने राजसमन्द सांसद दीया कुमारी द्वारा सांसद मद से तीन ऑक्सीजन कंसट्रेटर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुआथल, कुंदवा व ताल में 1-1 ऑक्सीजन कंसट्रेटर भेंट किये. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवगढ़ में कोविड- 19 वार्ड का निरीक्षण कर संक्रमित व्यक्ति की कुशलक्षेम जानी. वहीं समक्ष अधिकारियों को साथ लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया. देवगढ़ उपखंड अधिकारी देवगढ़ चंद्रप्रकाश वर्मा को व्यवस्था को लेकर अवगत कराया. साथ में देवगढ़ नगरपालिका चेयरमैन शोभालाल रेगर, नगर भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह , नगरपालिका उप चेयरमैन प्रदीप सिंह, देवगढ़ ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष कैलाश गर्ग, नगर महामंत्री युगराज जोशी, पार्षद राजेन्द्र कंसारा, गोविंद कंसारा, अर्जुन गवारिया, जितेश पोखरणा और संजय जोशी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.