बांसवाड़ा. शहर के भागाकोटा में एक युवक ने अपने पिता पर हमला कर दिया. हमले में 55 वर्षीय राजेंद्र पुत्र नरसिंह दास बैरागी घायल हो गए. जांच में उनके शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए. परिजनों के अनुसार राजेंद्र शराब के नशे के आदी है. नशे में आए दिन पत्नी और पुत्रों से झगड़ा करते हैं.
बताया जा रहा है कि शहर के एक निजी स्कूल में बतौर ड्राइवर राजेंद्र रविवार को अवकाश होने के कारण सुबह से ही शराब का सेवन करने लग गए. जिसके बाद दिन में पत्नी नीमू और पुत्रों से झगड़ा कर बाहर चले गए, लेकिन शाम को फिर घर पहुंच गए और परिजनों से झगड़ा करते हुए उन्हें घर से बाहर निकलने को कहा. वहीं पुत्र रविंद्र को धक्के मार कर बाहर निकाल दिया. पत्नी को भी भला बुरा कहने लगे.
इसके बाद राजेंद्र अपने एक कमरे का दरवाजा तोड़ने लगे. इसी बात को लेकर पुत्र मनोज से उसका विवाद हो गया. मामला बढ़ जाने पर मनोज ने चाकू से उस पर हमला बोल दिया. यह देख कर परिजनों के होश उड़ गए और तत्काल उन्हें महात्मा गांधी चिकित्सालय ले जाया गया जहां से गंभीर हालत में उसे उदयपुर रेफर किया गया. पता चला है कि राजेंद्र की इन्ही हरकतों के कारण पत्नी नीमू लोगों के घर झाड़ू पोछा कर परिवार का पेट पाल रही है.
इस मामले में रविंद्र की ओर से कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी गई है. पुलिस हमलावर पुत्र की तलाश कर रही है. राजेंद्र के पुत्र रविंद्र ने बताया कि शराब के नशे में पिता ने उसे भी घर से बाहर निकाल दिया. वह घर से निकला की पिता और छोटा भाई मनोज झगड़ पड़े. इसी दौरान मनोज ने हमला कर दिया.