बांसवाड़ा. जिले में केंद्रीय बजट पर सोमवार रात को भाजपा कार्यालय में सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी मौजूद रहे. जिन्होंने ने बजट की खूबियां बताते हुए केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. इस दौरान स्थानीय व्यापारियों और वरिष्ठ नागरिकों सेमिनार में शामिल रहे. वहीं स्थानीय लोगों ने विचार रखने के साथ सुझाव दीजिए.
सेमिनार की शुरुआत व्यवसायी हिरण के उद्बोधन के साथ हुई. उन्होंने केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए ऑनलाइन व्यापार के दुष्प्रभावों पर अपनी राय रखते हुए कहा कि इससे लघु और मध्यम वर्ग का व्यापार चौपट हो गया है. कई व्यापारी ऑनलाइन व्यापार के चलते सड़क पर आ चुके हैं. सरकार को इन व्यापारियों की रोजी रोटी का ध्यान रखते हुए उन्हें राहत प्रदान देने की बात कही.
पढ़ेंः बांसवाड़ाः शक में पति ने पीट-पीटकर पत्नी की कर दी हत्या
वहीं कोठारी ने केंद्रीय बजट की खूबियां गिनाने के साथ व्यापार-व्यवसाय में आने वाली समस्याओं को उठाते हुए सरकार से इन पर ध्यान देने की बात कही. साथ ही पूर्व जिलाध्यक्ष पालीवाल ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया. मुख्य वक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी ने मोदी सरकार की बजट प्रावधानों की जानकारी दी. साथ ही कहा कि इस बजट में समाज के हर वर्ग के लिए प्रावधान किए गए हैं.
सरकार द्वारा पिछड़े और गरीब तबके के विकास के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है. जहां उज्जवला योजना के अंतर्गत करोड़ों परिवारों को निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन दिए गए हैं. वहीं लाखों परिवारों को बिजली प्रदान की गई है. यहां तक कि गरीब वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अब तक की सबसे अधिक सब्सिडी मुहैया कराई जा रही है.
आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार गरीबों के उत्थान के लिए काम कर रही है.वहीं सेमिनार में नगर अध्यक्ष संजय पंड्या और एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हकरू मईडा सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.