बांसवाड़ा. शारीरिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में टीएसपी क्षेत्र के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति नहीं मिल पाने के मामले में अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर अपनी व्यथा सुनाई. संपूर्ण टीएसपी पीटीआई चयनित अभ्यर्थी संघ के तत्वावधान में अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर इस मामले में कोर्ट में ठोस पैरवी करवाने का आग्रह किया.
संपूर्ण टीएसपी पीटीआई चयनित अभ्यर्थी संघ की ओर से मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान उन्होंने बताया कि राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए सहायक शिक्षक प्रशिक्षण अनुदेशक ग्रेड थर्ड के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की गई थी. जिनमें से अनुसूचित क्षेत्र के दिए 570 पदों पर विज्ञप्ति जारी की गई थी. विभाग द्वारा अनुसूचित क्षेत्र के 458 अभ्यर्थियों को ही जिला आवंटन किया गया.
यह भी पढ़ें : सीएम की रवानगी से पहले बांसवाड़ा में हंगामा, किसान उखड़े
जबकि अन्य अभ्यर्थियों को प्रोविजनल सूची में डाल दिया गया. जांच नहीं होने के कारण उनका परिणाम जारी नहीं हुआ और मामला कोर्ट में चला गया. जिसके बाद संपूर्ण टीएसपी क्षेत्र के अभ्यर्थियों की नियुक्ति रुक गई. जबकि नॉन टीएसपी के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी गई है. संगठन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि कोर्ट द्वारा 13 व 18 दिसंबर को शिक्षा निदेशालय बीकानेर व अधीनस्थ चयन बोर्ड को नोटिस दिए गए. लेकिन दोनों ही विभागों द्वारा जवाब पेश नहीं किए गए. कोर्ट द्वारा 4 जनवरी तक जवाब मांगा गया है.
ऐसे में सरकार दोनों ही विभागों को आदेश जारी कर कोर्ट की सुनवाई में ठोस पैरवी करवाने का आग्रह किया. ताकि, टीएसपी क्षेत्र के चयनित पीटीआई अभ्यर्थियों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो सके. संगठन के पदाधिकारी विकेश पाटीदार ने कहा कि विभाग और बोर्ड की लापरवाही के कारण उनका मामला कोर्ट में अटका हुआ है और उन्हें नियुक्ति नहीं मिल पा रही है.