बांसवाड़ा. महात्मा गांधी अस्पताल में बुधवार रात को एक पुलिस जवान ने हंगामा कर दिया. पुलिस जवान सूरजमल अहारी ने अपनी स्कूटी पर जमकर हंगामा किया और एसपी सहित तमाम लोगों को अपशब्द भी कहे. जब उनके पास से नाइट ड्यूटी करने आए डॉक्टर अश्विन पाटीदार गुजरे तो उनके लिए भी कई अपशब्द कह डाले.
करीब एक घंटे तक हंगामा करने के बाद पुलिस जवान अपनी स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया. अस्पताल के एक सुरक्षा पहरी व पार्किंग का जिम्मा संभाल रहे व्यक्ति ने बताया कि मंगलवार रात्रि में भी उन्होंने जमकर हंगामा किया था. रात्रि में ही पुलिस को बुलाया गया, उसके बाद अहारी को अस्पताल से लेकर गए.
एक बार पूर्व में हो चुका है सस्पेंड : बताते चलें कि सूरजमल अहारी की गतिविधियां हमेशा से ही ऊल-जलूल रही हैं. कई साल पहले आरोपी को एक मामले में दोषी पाए जाने के बाद सस्पेंड कर दिया गया था, लेकिन कुछ साल निलंबित रहने के बाद एक बार फिर से उसे बहाल कर दिया गया. ऐसे में उसे जब भी मौका मिलता है, हंगामा करने से नहीं चूकता.
पढ़ें : चूरू में शिक्षक के साथ 95 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, दिल्ली से 4 आरोपी गिरफ्तार
एसपी ने दिए तत्काल कार्रवाई के आदेश : एसपी कविंद्र सिंह सागर ने इस मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए पूरे मामले की जांच डीएसपी गजेंद्र सिंह राव को सौंप दी है. डीएसपी ने जानकारी दी कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि पुलिस जवान ड्यूटी पर हो या फिर निलंबित, किसी भी व्यक्ति को, आम लोगों को परेशान करने का इस प्रकार हक नहीं है. इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी.