ETV Bharat / state

बांसवाड़ा जिला मुख्यालय तक पहुंचा कोरोना वायरस, एक महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

बांसवाड़ा में अब तक कोरोना संक्रमण जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर कुशलगढ़ में फैला था. लेकिन, शुक्रवार देर रात आई एक महिला की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट ने इस संक्रमण के जिला मुख्यालय के आस-पास के क्षेत्रों तक पहुंचने की भी पुष्टि कर दी है. देर रात से ही प्रशासन में खलबली मची है. वहीं, शनिवार सुबह कोरोना पॉजिटिव महिला के घर के करीब 1 किलोमीटर के परिधि क्षेत्र के एक-एक घर की स्क्रीनिंग करने की तैयारी की जा रही है.

Banswara News, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट
बांसवाड़ा में एक महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 8:01 AM IST

बांसवाड़ा. जिला प्रशासन अब तक कुशलगढ़ तक पहुंच चुके कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह निपट भी नहीं पाया था कि अब जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गया है. यहां शुक्रवार देर रात अब न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस महिला की रिपोर्ट ने प्रशासन में खलबली मच गई.

वहीं, महिला रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस-प्रशासन न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और उसके आस-पास के इलाके को सील करने की तैयारी में जुट गया है. महिला के अलावा उसके परिवार की सभी सदस्यों को महात्मा गांधी चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में लाया गया है.

पढ़ें: कोरोना का रैपिड टेस्ट करने वाला राजस्थान पहला राज्य: CM गहलोत

फिलहाल महिला में कोरोना वायरस संक्रमण कैसे फैला, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली 38 साल की महिला सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित हुई. इसके बाद उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे संदिग्ध मानते हुए उसका सैंपल लिया था. शुक्रवार देर रात उसकी रिपोर्ट आई. इसके बाद प्रशासन ने महिला और उसके परिवार के सभी सदस्यों को तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन वार्ड लाया गया. साथ ही भीलवाड़ा पॉलिसी के तहत न्यू हाउसिंग बोर्ड और उसके आ-पास की कॉलोनियों को सील किया जा रहा है.

इसके अलावा शनिवार सुबह से कोरोना पॉजिटिव महिला के घर के करीब 1 किलोमीटर के परिधि क्षेत्र के एक-एक घर की स्क्रीनिंग करने की तैयारी की जा रही है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की जानकारी के लिए चिकित्सा विभाग ने उसके परिजनों से भी पूछताछ की. लेकिन, अब तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.

पढ़ें: कोटा: यूपी के छात्रों के चेहरे पर दिखी वापस जाने की खुशी, सरकार को दिया धन्यवाद

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नंदलाल चरपोटा ने बताया कि न्यू हाउसिंग बोर्ड की संदिग्ध महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और चिकित्सा विभाग उसके घर के आस-पास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर स्क्रीनिंग का काम शुरू करने जा रहा है. फिलहाल महिला कैसे कोरोना से संक्रमित हुई, इसका पता नहीं चल पाया है. परिजनों से पूछताछ कर संक्रमण के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

बांसवाड़ा. जिला प्रशासन अब तक कुशलगढ़ तक पहुंच चुके कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह निपट भी नहीं पाया था कि अब जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ गया है. यहां शुक्रवार देर रात अब न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस महिला की रिपोर्ट ने प्रशासन में खलबली मच गई.

वहीं, महिला रोगी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस-प्रशासन न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और उसके आस-पास के इलाके को सील करने की तैयारी में जुट गया है. महिला के अलावा उसके परिवार की सभी सदस्यों को महात्मा गांधी चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में लाया गया है.

पढ़ें: कोरोना का रैपिड टेस्ट करने वाला राजस्थान पहला राज्य: CM गहलोत

फिलहाल महिला में कोरोना वायरस संक्रमण कैसे फैला, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में रहने वाली 38 साल की महिला सर्दी, जुकाम और बुखार से पीड़ित हुई. इसके बाद उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय लाया गया. जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे संदिग्ध मानते हुए उसका सैंपल लिया था. शुक्रवार देर रात उसकी रिपोर्ट आई. इसके बाद प्रशासन ने महिला और उसके परिवार के सभी सदस्यों को तत्काल प्रभाव से आइसोलेशन वार्ड लाया गया. साथ ही भीलवाड़ा पॉलिसी के तहत न्यू हाउसिंग बोर्ड और उसके आ-पास की कॉलोनियों को सील किया जा रहा है.

इसके अलावा शनिवार सुबह से कोरोना पॉजिटिव महिला के घर के करीब 1 किलोमीटर के परिधि क्षेत्र के एक-एक घर की स्क्रीनिंग करने की तैयारी की जा रही है. वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की जानकारी के लिए चिकित्सा विभाग ने उसके परिजनों से भी पूछताछ की. लेकिन, अब तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है.

पढ़ें: कोटा: यूपी के छात्रों के चेहरे पर दिखी वापस जाने की खुशी, सरकार को दिया धन्यवाद

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नंदलाल चरपोटा ने बताया कि न्यू हाउसिंग बोर्ड की संदिग्ध महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और चिकित्सा विभाग उसके घर के आस-पास के 1 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर स्क्रीनिंग का काम शुरू करने जा रहा है. फिलहाल महिला कैसे कोरोना से संक्रमित हुई, इसका पता नहीं चल पाया है. परिजनों से पूछताछ कर संक्रमण के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.